*बारिश में बिजली हुई धराशाई, कई उप केंद्रों की आपूर्ति बाधित,जर्जर लाइन एवं पेड़ों की छटाई ना होने से लाइन हुए ब्रेकडाउन*
रायबरेली।मंगलवार से जिले में शुरू हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली है ।वहीं बिजली की डिमांड में भी कमी आयी। इसके बाद भी उप केंद्र की जर्जर लाइन जवाब देने लगी हैं।कई उपकेंद्रों की बत्ती अभी बहाल नहीं हो पाई है।
सूखें की मार झेल रहे जनपद में मंगलवार से बरसात शुरु हुई। जिसने बिजली की डिमांड कम कर दी,लेकिन इसके बावजूद भी उपकेंद्रों की जर्जर लाइने ब्रेकडाउन में चली गई।हालत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई उपकेन्द्रों की लाइनें नहीं चल पा रही है। कहीं तार टूटते हैं तो कहीं पेड़ की डाल छूने के कारण लाइने नहीं लग पा रही है। हालत यह है 24 घण्टे बीत जाने पर भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है।
उपकेन्द्र जगतपुर, गदागंज, ऊंचाहार, जमुनापुर, इटौरा, कटघर, डलमऊ सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी केवल जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा जरूर कर रहे हैं, लेकिन कूभकरणई नींद में सोया विभाग पहले से व्यवस्थाओं को दुरुस्त क्यों नहीं करता। अधिकारियों का इतना उदासीन रवैया है कि सीयूजी फोन भी उठाना उचित नहीं समझते।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि बारिश के कारण लाइनें ब्रेकडाउन में है। जल्द आपूर्ति बहाल करने के अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए है।
Aug 24 2023, 18:34