विवाहिता की मौत का मामला गरमाया परिजनों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव
डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे भवानीदीन कुरौली दमां में दुधमुही बच्ची के साथ एक विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता शव पाए जाने के मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर एसपी ऑफिस का घेराव किया। मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बीते 19 अगस्त को पूरे भवानीदीन कुरौली दमां में एक विवाहिता का दुग्धमुही बच्ची के साथ घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया था मामले में मृतका के भाई रवि कुमार ने पति सास ननंद व देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी जिस पर डलमऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन परिजनों का आरोप है कि डलमऊ पुलिस मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है ।
भाई रवि कुमार का आरोप है कि डलमऊ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है और आरोपियों को थाने बुलाने के बाद छोड़ दिया परजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस क्षेत्रीय सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में काम कर रही है परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से मामले में सख्त कार्रवाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है। घटना के मामले में डलमऊ पुलिस ने पति शैलेंद्र कुमार सास तीरथ रानी ननंद पूनम व देवर धीरेंद्र कुमार पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पति को भेजा जा चुका है जेल
विवाहिता व दुधमुही बच्ची की मौत के मामले में परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने के बाद एसपी के निर्देश पर डलमऊ पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार को आरोपी पति शैलेंद्र कुमार को डलमऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Aug 23 2023, 20:23