दुमका : बासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ने लगी भीड़, जॉइन्ट ब्रीफिंग में डीसी ने कहा - श्रद्धालुओं का रखे ख्याल, ना हो कोई असुविधा
दुमका : सावन के अवसर पर गुरुवार को बासुकीनाथधाम में करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने फौजदारी बाबा पर जलार्पण किया। वहीं शीघ्र दर्शनम के जरिये 575 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।
इससे पूर्व राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर सावन के दूसरे चरण में बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण के लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पुलिस पदाधिकारियों को
उनके दायित्वों को सेवा भाव से करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
ब्रीफिंग में उपायुक्त ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ ने मुझे श्रद्धालुओं की सेवा करने का मौका दिया है जो मेरा सौभाग्य है। कहा कि जो भी यहाँ आ रहे हैं वे बाबा के स्वरूप ही हैं इसलिए श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। कहा कि जो भी समस्या आपको हो रही है मुझे अवगत कराएं उसे दूर किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सेवा ही सही मायने में बाबा के प्रति सच्ची भक्ति है। कहा कि बाकी बचे दिनों में और भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त मेला क्षेत्र में किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सभी जरूरी जानकारियों से अवगत कराएं।
श्रद्धालुओं के साथ आपका व्यवहार बेहतर रहे ताकि श्रद्धालु बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं। कहा कि साफ सफाई की और भी बेहतर व्यवस्था रहे। सभी शौचालय साफ रहे। जो भी आवश्यकता है मुझे अवगत कराएं, जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी सामग्री उपलब्ध कराएगी। उपायुक्त ने कहा कि फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर खाद्य सामग्री एवं पानी का सैम्पल मेला क्षेत्र से कलेक्ट करें ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ सामग्री मेला क्षेत्र में मिले। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकरी एवं दंडाधिकारी अपने ड्यूटी पॉइंट को खाली नहीं छोड़ें।रविवार,सोमवार,मंगलवार विशेष सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारी विशेष ध्यान रखें। कहा कि बचे दिनों में टीम भावना से कार्य करें।कई असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने का भी कार्य किया जाता है, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। सावन का दूसरा चरण शुरू हुआ है। बचे दिनों में भी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
ड्यूटी के समय पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मोबाइल का इस्तेमाल ड्यूटी के समय कम करें।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिनियुक्त स्थल को नहीं छोड़ें जब तक आपके स्थान पर दूसरा नहीं आ जाये। सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त हैं। बचे दिनों में भी उत्साह के साथ कार्य करें। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। रोड में वाहन खड़ा पाया जाता है तो उक्त वाहन का फाइन करें।श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि एक स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं हो।भीड़ एकत्रित होने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तथा विपरीत स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बन सकती है। नो एंट्री में वाहन खड़ा करने वालों से जुर्माना वसूला जाए।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित बासुकीनाथ धाम में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 18 2023, 11:13