*जिला पंचायत को दिया जाने वाला कर समाप्त, कोटेदारों में खुशी*
रायबरेली।विकासखंड सरेनी ,लालगंज, डलमऊ ,बछरावा,शिवगढ़ ,महराजगंज के कोटेदारों का सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ जिसमें सभी कोटेदारों का सम्मान बढ़ाएं जाने सामाजिक सेवाओं में कोटेदारों की भूमिका को सुनिश्चित करने ,कोटेदारों को अन्य कई तरीको से राहत पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कोटेदारों को 640 रुपए प्रति वर्ष जिला पंचायत को अदा किए जाने वाले कर को समाप्त किए जाने की घोषणा की गई ।
कोटेदारों द्वारा कोरोना काल में राज्य सरकार, भारत सरकार के साथ मिलकर सर्वोच्च सहयोग प्रदान करते हुए कोरोना की जंग में अहम भूमिका का निर्वाहन किया गया इसके लिए जनपद रायबरेली और उत्तर प्रदेश में कोटेदारों का आभार प्रकट किया।
कोटेदारों से गरीब लोगों को राशन दिए जाने के लिए बैग दिए गए और कोटेदारों को आम के उच्च कोटि के पौधे भी निशुल्क वितरित किए गए कोटेदारों का यह सम्मेलन आने वाले चुनाव में अहम भूमिका का निर्वाहन करेगा पहली बार किसी राजनीतिक व्यक्ति के द्वारा कोटेदारों का सम्मान हुआ है।
ऐसा कोटेदारों का कहना था।कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। जिसमें छ: ब्लॉकों के कोटेदारों की उपस्थित रही। सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार की सेवाओं की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
Aug 13 2023, 20:09