*निजी नलकूपों के लिए बनेगी अलग लाइन, लो वोल्टेज से मिलेगी राहत,नलकूपों को दिन में 10 घंटे निर्बाध होगी आपूर्ति, जनपद में 15 फीडर होंगे स्थापित*
![]()
रायबरेली। निजी नलकूप के किसानों के लिए अब अलग लाइन बनेगी, अलग फिडर होगा एवं निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी वही किसानों को लो वोल्टेज से भी राहत मिलेगी । सरकार के आदेश के बाद विभाग में सर्वे का काम पूरा कर लिया है।
निजी नलकूप किसानों को अब राहत मिलने वाली है जहां विभाग से जल्द ही निशुल्क बिजली मिलेगी तो वही नलकूपों के लिए अलग लाइन बनेगी तथा अलग फीडर भी होगा जिससे केवल नलकूप ही चलेंगे यही नहीं इन्हें दिन में 10 घंटे निर्बाध आपूर्ति भी मिलेगी।
सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। वहीं विभाग को लाइन व फीडर अलग करने के लिए पैसे भी जारी कर दिए गये है।अभी तक नलकूपों ,व्यवसायिक व घरेलू कनेक्शन धारकों को एक ही लाइन से आपूर्ति मिलती है। जिसके कारण लाइनों पर अधिक लोड बढ़ता है।लोड ज्यादा होने से लाइनों कहीं तार टूटते हैं कहीं ट्रांसफार्मर जलते हैं।
वहीं बार बार लाइने ब्रेकडाउन हो जाती हैं इसके साथ ही बार बार ट्रिपिंग की समस्या से निजी नलकूप के किसानों बहुत परेशान हैं। वही निजी नलकूपों किसानों को दिन में बिजली न मिल पाने से रात में खेतों की सिंचाई करना पड़ता हैं ।
सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग ने निजी नलकूपों के लिए अलग लाइन का सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जल्दी ही अलग लाइन बनाने का शुरू हो जायेगा।
क्या बोले अधिकारी
अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने ने बताया कि निजी नलकूपों की अलग लाइन एवं अलग फीडर बनेगा जिससे किसानों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी वही लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से भी किसानों को राहत मिलेगी।







Aug 12 2023, 20:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k