*लंबित समस्याओं के निस्तारण हेतु शिक्षकों ने सांसद को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा*
रायबरेली।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को सांसद को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सासंद सोनिया गाँधी को सम्बोधित शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु 18 सूत्रीय मांग पत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया कि शिक्षकों की लंबित समस्याएं जैसे पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश,प्रतिकर अवकाश,पदोन्नति समेत अनेक समस्याओं के समाधान के लिये सरकार से कई बार मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है । महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने बताया कि हमारी मांगो के निस्तारण हेतु आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस अवसर पर अरविंद द्विवेदी,शैलेश पांडेय,यादवेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ संजय सिंह,सत्येश सिंह,गंगा चरण भारती,सुधीर द्विवेदी,सुधीर सिंह,सर्वेश शुक्ला, आनंद पाल सिंह आदि शिक्षक नेताउपस्थित रहे।
Aug 12 2023, 08:06