*जगतपुर उपकेंद्र में थुलरई फीडर में आई खराबी,36 घंटे से हजारों गांवों में अंधेरा*
रायबरेली। बारिश में बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी है कई उप केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली 24 घंटे में ही बहाल नहीं हो पाई है।
बिजली विभाग में अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है लाइनों एवं फिडरों की मरम्मत न होने के कारण आए दिन लाइने ब्रेकडाउन में बनी रहती हैं बिजली विभाग केवल जुगाड़ नीत से किसी तरह काम चला रहा है।
मंगलवार से जिले में बारिश का सिलसिला शुरू होते ही बिजली व्यवस्था धराशाई हो गई है सबसे खराब हालत ग्रामीण अंचलों के उप केंद्रों की है जहां लाइनें ब्रेकडाउन में चली गई हैं। हालत यह हैं की 24 घंटे भी जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।
बिजली विभाग जल्दी आपूर्ति बहाल का दावा जरूर करता है लेकिन हकीकत बिल्कुल जुदा है। उप केंद्र जगतपुर, गदागंज, कटघर डलमऊ जमुनापुर इटौरा सहित कई उप केंद्रों की 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन में चली गई हैं। संविदा कर्मी पहले 33 केवीए लाइन बनाते हैं तो ग्रामीण अंचलों की लाइनें ब्रेकडाउन में चली जाती है। अधिकारी कमरे में बैठकर केवल जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा जरूर करते हैं।
सबसे खराब हालत जगतपुर उप केंद्र की है। जहां की 33 केवीए लाइन 24 घंटे में 5 बार ब्रेकडाउन हुई संविदा कर्मी केवल 33 केवीए लाइने ही बनाते रहे। कहीं गोरा बाजार में तार टूटता है तो कहीं अमावा के पास केवल बक्सा जल जाता है तो कहीं इंसुलेटर खरब हो जाता है।
लाइनों के मेंटेनेंस ना होने के कारण आए दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है। वही थुलरई फीडर में फीडर में तकनीकी खराबी के कारण 36घण्टे से अन्धेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीण। विभाग के अधिकारी एक ही राग अलाप रहे कि काम चल रहा है जल्द ही सुधार कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
क्या बोले जिम्मेदार
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार ने बताया कि बारिश के कारण लाइने ब्रेकडाउन हुई है। अवर अभियंताओं को जल्द आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
Aug 10 2023, 19:39