दुमका : 10 से शुरू होगा एमडीए आईडीए अभियान, 16 लाख लोगों को खिलायी जाएगी दवा, अब तक 4 हजार से अधिक मामले आये सामने
दुमका : दुमका मे फाईलेरिया यानि हाथी पांव के उन्मूलन के लिए गुरुवार से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए आईडीए 2023 का शुभारंभ किया जाएगा। एमडीए यानि सर्वजन दवा सेवन अभियान की जिला स्तर पर शुरूआत शिव पहाड़ स्थित अटल क्लीनिक और प्रखण्ड स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से किया जाना है।
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ० आनन्द मोहन सोरेन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिले मे फाईलेरिया के अब तक चार हजार 487 मामले सामने आये है। इसके उन्मूलन और रोकथाम को लेकर गुरुवार से शुरू होनेवाले अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम 14 अगस्त को बूथ पर एवं 16 अगस्त से 29 अगस्त तक घर-घर जा कर (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेगी।
साथ ही फाईलेरिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। फाईलेरिया रोधी दवा पुरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दुमका जिले में लक्षित जनसंख्या 16 लाख सात हजार 288 लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य है। जिले के सभी प्रखण्डों के कुल लगभग 2600 बूथों में 5411 दवा प्रशासकों व 512 पर्यवेक्षकों द्वारा आईवरमेक्टिन, डी०ई०सी० एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी।
कहा कि अभियान के अनुश्रवण के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण दल का गठन किया गया है। साथ ही उन्होनें बताया कि दवा खाने के पश्चात कुछ व्यक्तियों को मामूली प्रतिकुल प्रभाव जैसे हल्के बुखार, सर दर्द, उल्टी या बदन पर हल्के चकते हो सकते है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर रैपिड रेस्पांस टीम का गठन भी किया गया है।
मौके पर वीबीडी सलाहकार अंजू चौड़े, पीसीआई प्रतिनिधि रोहित कुमार एवं अनंत पांडेय, डीपीओ कुंदन कुमार एवं एम पी डब्ल्यू प्रदीप ठाकुर उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 09 2023, 21:14