दुमका : वायरल वीडियो मामले मे बीजेपी के पूर्व विधायक की सफाई तो पिता ने बेटे की मानी गलती, एसपी ने कहा- अब तक किसी ने नहीं की शिकायत
दुमका :- झारखण्ड के दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा से पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ के बीच और पूर्व बीजेपी विधायक देवेंद्र कुंवर की मौजूदगी में एक युवक को थूक चटवाया जा रहा है।
वीडियो में युवक द्वारा थूक चाटने के बाद पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर उक्त युवक को अपने पैर से मारते भी दिख रहे है और फिर ग्रामीणों को समझा बुझाकर उक्त युवक को वहाँ से भगा देते है। हालांकि Streetbuzz इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा वाक्या पूर्व विधायक के गांव एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट में घटित हुआ। पूरे मामले मे बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि उक्त युवक चोरी छिपे महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाता था।
ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़कर बीते 6 अगस्त को मेरे पास पंचायती के लिए लाया था। उन्होंने कहा कि युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि उक्त युवक को थूक चटवाया जाए, माथा मुंडवाया जाए और बाजार घुमाया जाए लेकिन मैंने इसे मानवाधिकार के खिलाफ बताया।
उन्होंने कहा कि मामला ज्यादा तूल नही पकड़े इसलिए युवक के थूक चाटने के बाद मैंने उसे पैर से धक्का मारा और उठाकर उसे अपने घर लेते आया।उन्होंने कहा कि एक छोटा सा वीडियो वायरल कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर जरमुंडी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके है। पहली बार वो जेएमएम की टिकट पर 1995 में चुनाव जीते थे फिर 2000 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस उम्मीदवार बादल पत्रलेख से चुनाव हार गए थे।
फिलहाल इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी या शिकायत संबंधित थाना में दर्ज नही हुआ है। पीड़ित युवक के पिता ने हंसडीहा थाना में एक आवेदन देकर मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगायी है।
उन्होंने अपने पुत्र की गलती मानी और कहा कि बीजेपी के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुंवर उनके अभिभावक तुल्य है। उन्होंने पंचायत के फैसले के बाद अपने पुत्र को गांव से बाहर भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि गांव का माहौल खराब नही हो इसे लेकर देवेन्द्र कुंवर ने माहौल को शांत करने के लिए मेरे पुत्र को पैर से धक्का दिया और फिर देकर अपने घर ले गए।
इधर मामले में दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। कहा कि वीडियो में कुछ लोग पंचायती कर रहे है, उसके साथ मारपीट किया गया, दुर्व्यवहार किया गया है। हमलोग उसके परिजन और पीड़ित पक्ष का इंतजार कर रहे थे।
अभी तक कोई आवेदन नही आया है। पता चला कि पीड़ित युवक के पिता ने संबंधित थाना से सम्पर्क किये है लेकिन अभी तक कारवाई करने के लिए कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है। अगर कोई लिखित आवेदन आता है तो विधि सम्मत कारवाई करेंगे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 09 2023, 11:07