दुमका : मिशन इंद्रधनुष का जिप अध्यक्ष ने किया शुभारंभ, 3910 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य
दुमका : सघन मिशन इंद्रधनुष आईएमआई 5.0 के प्रथम चक्र का शुभारंभ सोमवार को
दुमका सदर प्रखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरणाकुण्डी से किया गया। अभियान का शुभारंभ
जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने किया।
सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के जो छूटे बच्चें तथा गर्भवती माताओं को नियमित टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष प्रथम चक्र में शून्य से पांच वर्ष के करीब तीन हजार 910 बच्चों, 485 गर्भवती माताओं को जिला में विभिन्न क्षेत्रों में 846 विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर शत प्रतिशत लाभार्थियों को प्रतिरक्षित की जानी है।
यह कार्यक्रम प्रत्येक चरण छः कार्यदिवस में (नियमित टीकाकरण के दिन सहित ) किया जाना निर्धारित है।
मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम तीन चरणों में प्रस्तावित है। जिसमें प्रथम चरण सात अगस्त, द्वितीय चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तथा तृतीय चरण नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होना है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ० बच्चा प्रसाद सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ० मो० सरिफुल हक, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखण्ड डॉ० मो० परवेज आलम, एस०एम०ओ० डब्लू एच० ओ० डॉ० ध्रुव महाजन तथा राज्य से आये हुए स्टेट मोनिट्रिरिंग टीम के सदस्यों के साथ-साथ जिला आर०सी०एच० कार्यालय के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 08 2023, 22:26