दुमका : रोजगार सेवक व एएनएम से शो-कॉज, डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान पायी गड़बड़ियां
दुमका :- मसलिया प्रखंड के कठलिया में चले रहे मनरेगा में गड़बड़ी पाए जाने पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक को शो-कॉज किया है।
शनिवार को कठलिया पंचायत पहुँचे डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने सबसे पहले पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी द्वारा रोजगार सेवक से मनरेगा योजनाओं के अभिलेख की मांग की गई।
अभिलेख के अवलोकन के बाद उसमें त्रुटि पाई गई, जिसके निमित्त रोजगार सेवक मनोज कुमार दास से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निदेश दिया गया। उन्होंने उच्च विद्यालय कठलिया के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया एवं विद्यालय में मनरेगा से बने पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान विद्यालय की रसोईया को आवश्यक निदेश दिया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र कठलिया के निरीक्षण के क्रम में ए०एन०एम० के अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र निरीक्षण के क्रम में भवन जर्जर पाया गया। उक्त के निमित्त नए भवन का प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया। मनरेगा अंतर्गत चल रहे बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत मानेशल टुडू के बागवानी योजना के निरीक्षण के क्रम में रोजगार सेवक को जल्द से जल्द गड्ढ़ा भराई का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
स्वास्थ्य उपकेन्द्र नोनीहथवारी के भ्रमण के क्रम में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कनीय अभियंता, मुखिया, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 05 2023, 19:20