दुमका : आदिवासियों को लेकर कॉंग्रेस विधायक की टिप्पणी की निंदा, बीजेपी सांसद ने स्पीकर से की कार्रवाई की मांग
दुमका : विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी द्वारा आदिवासियों को लेकर की गयी टिप्पणी को सांसद सुनील सोरेन ने अमर्यादित और अशोभनीय करार दिया है।
सांसद सुनील सोरेन ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो से मामले को संज्ञान में लेकर जामताड़ा विधायक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की है।
शुक्रवार को सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि अगर कोई सदन के पटल पर यह सवाल करता है कि आदिवासी इतना तेज कैसे हो गया,यह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
जामताड़ा विधायक के इस बयान से आदिवासी समाज मर्माहत है और उनके अंदर आक्रोश पनप रहा है। कहा कि इस मामले का पटाक्षेप स्वयं विधानसभा अध्यक्ष को करनी चाहिए।
उन्होने कहा कि पिछले दिनों नारायणपुर प्रखंड के कोल्हर गांव में गौ हत्या करने वाले आरोपियों के बचाव को लेकर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने विधानसभा में झूठी दलील पेश की। वह जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले तत्वों के समर्थन में है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जामताड़ा के एक मंदिर में उन्हें टीका लगाया गया था जिसे उन्होंने तुरंत पोंछ कर हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है।
सांसद ने कहा कि जामताड़ा विधायक पर विधिसम्मत कारवाई की जानी चाहिए।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 05 2023, 18:10