संवाद सदन भवन का जिलाधिकारी ने की निरीक्षण : वाहनों को अभिलंब किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाने का निर्देश, पितृपक्ष मेला में वाहनों की होगी पार्
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज गेवालबिघा स्थित संवाद सदन के बने भवन का निरीक्षण किया। यहां पर 01 एकड़ से ऊपर में संवाद सदन का जमीन है। यह भवन वर्तमान में काफी खंडहर जर्जर स्थिति में है।
जिलाधिकारी ने सचिव संवाद सदन समिति को निर्देश दिया कि अति शीघ्र उक्त भवन को डिमोलिश करवाना सुनिश्चित करें और साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम के माध्यम से पूरे परिसर को समतलीकरण करवाएं। उन्होंने उत्पाद आयुक्त को निर्देश दिया कि संवाद सदन के परिसर में लगे हुए वाहनों को अभिलंब किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस पितृपक्ष मेला के पहले डिमोलिश्ड तथा समतल कराने का कार्य सुनिश्चित कराएं ताकि इस पितृपक्ष मेला में वाहन पार्किंग के रूप में उपयोग लिया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान पर नया यात्री भवन का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। निरीक्षण में वरीय उप समाहर्ता दिवाकर कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार तथा सहायक आयुक्त उत्पाद उपस्थित थे।
Jul 23 2023, 23:02