/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz Gaya City News

मणिपुर में हिंसा और बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति के खिलाफ जाप का प्रदर्शन, गया रेलवे जंक्शन पर कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोककर किया हंगामा


गया : मणिपुर में सरेआम महिलाओं के साथ बलात्कार और भीड़ के सामने निर्वस्त्र घुमाने के विरोध और शिक्षकों में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर जन अधिकार पार्टी के द्वारा गया रेलवे जंक्शन पर ट्रेन को रोककर हंगामा किया गया। इसी क्रम में गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर ट्रेन को रोककर हंगामा किया गया।

जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कहा कि आज पूरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में मणिपुर में हुए घटना और शिक्षकों का डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर आज ट्रेन को रोककर रेल चक्का जाम किया जा रहा है. हम मांग करते हैं कि मणिपुर में वहां के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए। साथ ही जो भी आरोपी है उसे कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। 

वही, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आगे हम लोग सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।

गया में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त छापामारी: भारी मात्रा में कारतूस बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

बिहार के गया में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त छापामारी में नक्सली द्वारा उपयोग किए जाने वाले कारतूस को भारी मात्रा में बरामद किया गया है। 315 बोर एम्युनेशन 337 नग, 315 बोर खाली खोखा 1 नग, 0.22 एम्युनेशन 417 नग, लोहा का छरा 14 किलोग्राम, प्लास्टिक पैलेट 7.5 किलोग्राम बरामद की गई। इसके खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के विरोध संयुक्त छापामारी सर्च अभियान चलाई जा रही है। बांके बाजार थाना अंतर्गत सोंदाहा से उत्तर ग्राम माॅरनिया के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया गया। छापामारी दल द्वारा गांव माॅरनीय के जंगली क्षेत्र में सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान डीएसएमडी मशीन से सिंगल प्राप्त हुआ जिसके बाद टीम के द्वारा उस स्थान की खुदाई करने पर नक्सलियों के द्वारा छिपाया गया एक 100 लीटर के प्लास्टिक सिंटैक्स बरामद किया गया।

बरामद प्लास्टिक के सिंटैक्स से 315 बोर एम्युनेशन 337 नग, 315 बोर खाली खोखा 1 नग, 0.22 एम्युनेशन 417 नग, लोहा का छरा 14 किलोग्राम, प्लास्टिक पैलेट 7.5 किलोग्राम बरामद किया गया। इस संबंध में बांके बाजार थाना में कांड दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जिला के पंचायती राज पदाधिकारी ने अचानक प्रखंड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश

गया/डोभी। गया जिले के पंचायती राज पदाधिकारी राजीव ने पंचायत सरकार भवन कुशा बीजा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन में चल रहे ग्राम कचहरी, आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया।

प्रिंटर से जाती, आय, आवासीय प्रमाण पत्र की प्रति दिया जाता है या नही इसकी जानकारी उन्होंने प्राप्त किया। कर्मियों की उपस्थिति को भी देखें। तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय डोभी स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा एवं प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी अमितेश कुमार से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किए। पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों में चल रहे योजनाओं में होने वाले कार्य का कैश बुक सहित अन्य विकास कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो तो जानकारी साझा करने की भी बात उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से कहा। प्रखंड में कार्यरत सभी कर्मियों की उपस्थिति और ऑन रजिस्टर देखे जिसमे किसी की अनुपस्थिति नही पाई गई। उपस्थित कर्मियों को विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू जी, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार, तकनीकी सहायक श्रुति राज, लेखापाल रजनी गुप्ता, कार्यपालक सहायक धर्मदेव दास, सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद दिखे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में जिले के सबसे प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी डालमिया सिंथेटिक के प्रतिष्ठान में वाणिज्य कर ने मारा रेड

गया। गया शहर के केपी रोड स्थित जिले के सबसे प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी डालमिया सिंथेटिक के प्रतिष्ठान में वाणिज्य कर ने रेड मारा है। बताया जाता है कि यह रेड की कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। रेड करने वाले कर्मचारी ने बताया कि कार्रवाई चल रही है और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। 

खास बात यह भी है कि मौके पर मौजूद वाणिज्य कर के अधिकारी ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई लंबी चलेगी। आप वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त के.के सिन्हा से बात कर डिटेल की जानकारी ले सकते हैं। इधर, डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही चोरी की बात स्पष्ट हो सकेगी। 

इधर, संयुक्त अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई चल रही है। डिटेल रिपोर्ट आने के बाद जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग के खिलाफ अभियान की कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। रजिस्टर और कंप्यूटर से खरीद-फरोख्त की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

आमस थाना परिसर में लगा जनता दरबार, चार मामलों का किया गया निष्पादन

गया/आमस। जिले के आमस थाना परिसर में हरेक शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में भूमि से सबंधित मामले को निष्पादन किया गया है।

हर बार की तरह इस शनिवार को भी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व राजस्व कर्मचारी ममता कुमारी की उपस्थित में जनता दरबार लगाया गया। जिसमे कुल 4 नए एवं तीन पुराने मामले आए। सभी मामले भूमि संबंधित थे। जिसमे सभी नए चार मामले को ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया और पुराने मामले को अगले तारिक को बुलाया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस प्रखंड कार्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित, प्रखंड के 5 कर्मियों को दी गई विदाई

गया/आमस। आमस प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रखंड के पांच कर्मी के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान स्थानांतरण कर्मी को लोगों ने फुलमाला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

समारोह में उपस्थित बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग लगी रहती है। जिससे लोग का एक जगह से दुसरे जगह आना जाना लगा रहता है। इससे किसी भी कर्मी को उदास होने का जरूरत नहीं है। एक जगह साल दो साल रहने से खासकर कर्मी और स्थानीय लोगों का संबध गहरा हो जाता है, जिस वजह से स्थानांतरण के दौरान कर्मी के साथ-साथ स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है।

कहा कि हमलोगों को जनता के हित के लिए ही जनता के बीच भेजा जाता है।हमलोगों का सर्वप्रथम प्राथमिकता होना चाहिए कि जनता का कार्य समय से हो। इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, खुरम खान, बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, मुखिया दीपक कुमार सिंह,मनोज यादव,जानकी चौहान, किशोरी मांझी, अनुराग कुमार पासवान, अर्जुन यादव, उप मुखिया ब्रजेश यादव, पंचायत समिति सदस्य बाबर अली, रूपलाल चौहान, रामाधार सिंह, प्रमोद यादव, मनोज दास, पूर्व मृत्युंजय सिंह, अरुण पासवान, पंचायत सचिव अमित कुमार राजेश प्रकाश, कपिलदेव पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता बने राजीव कुमार कन्हैया, कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त

गया। जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया को बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया।

जन अधिकार पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राजीव कुमार कन्हैया को बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किए जाने पर गया वासियों एवं बिहार वासियों में हर्ष व्याप्त है। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने नए पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को राजीव कुमार कन्हैया ने धन्यवाद दिया है। वही, राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता पद पर हमें मनोनीत किया गया है। ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के लिए कार्य करेंगे और संगठन के दायित्व का निर्वहन पार्टी के नीतियों, सिद्धांतों के अनुरूप घोषित कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान देंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

फतेहपुर थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 2 अपराधी को किया गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में फतेहपुर थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराध कर्मी रोहित कुमार एवं मुकेश कुमार है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि फतेहपुर के रहने वाले मुकेश कुमार के द्वारा फतेहपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि मेरा कपड़ा का दुकान में एक व्यक्ति दुकान पर आया और 1800 रूपए की कपड़े का खरीदारी किया। जब उससे रूपया मांगने पर उस व्यक्ति के द्वारा पेटीएम पर अपने दोस्त से 20 हजार रुपए भेजने का मैसेज दिखाया गया। उक्त मैसेज को देख कर मेरे द्वारा बचा हुआ रुपया लौटा दिया गया।

उसके बाद अगले दिन मोबाइल पर मैसेज आया कि गलत क्रेडिट किए जाने के कारण रूपया को वापस रिकवर कर लिया गया है। जिसके बाद हमने थाने में लिखित आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी से अवगत कराया। जिसके बाद थाना में कांड संख्या 379/2023 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. करवाई के क्रम में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम रोहित कुमार, पिता नागेश्वर पासवान, थाना फतेहपुर ग्राम सबलपुर बताया.

पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ में बताया कि यह फ्रॉड का रुपया कमीशन लेकर अपने सहयोगी मुकेश कुमार के साथ भजाने का काम करते हैं. जिसके बाद पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर मुकेश कुमार के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जीबीएम कॉलेज के नवनिर्मित पुस्कालय भवन का विधायक डॉ प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन, भविष्य में भी कॉलेज के निर्माण कार्य में सहयोग देते रहने का दिय

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन गया शहर के लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री-सह-नगर विधायक, बिहार सरकार एवं बिहार विरासत विकास समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके, नारियल फोड़कर तथा फीता काट करके किया। इस अवसर पर डॉ कुमार ने उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण भी किया।

डॉ कुमार तथा अन्य अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया तिलक लगा करके किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन कर रही अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में हारमोनियम पर छात्रा नमन्या, प्रगति आदि द्वारा प्रस्तुत महाविद्यालय कुलगीत तथा स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। डॉ. प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ तथा अन्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस आर रंगनाथन के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। 

तत्पश्चात, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़, बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी एवं नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार तथा अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, कॉलेज पत्रिका 'गरिमा' तथा कॉलेज डायरी प्रदान करके किया। स्वागत वक्तव्य में प्रधानाचार्य ने समस्त कॉलेज परिवार की ओर से डॉ प्रेम कुमार के स्नेह तथा सहयोग के प्रति हार्दिक आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत डॉ कुमार के सौजन्य से प्राप्त धनराशि से ही पुस्तकालय भवन के निर्माण का कार्य संभव हो सका। प्रधानाचार्य ने कॉलेज की अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए यह उम्मीद जतायी कि आगे भी डॉ कुमार का सहयोग कॉलेज परिवार को मिलता रहेगा तथा छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नये भवन निर्माण कार्य होते रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कुमार ने प्रो अशरफ़ तथा कॉलेज के टीचर्स की लगन तथा कर्मशीलता की प्रशंसा करते हुए कॉलेज में अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने हेतु यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने जीबीएम कॉलेज को गया शहर का अत्यंत सक्रिय तथा सफल शिक्षण संस्थान ठहराते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रकृति संरक्षण तथा महिलाओं के सर्वांगीण कल्याण पर भी डॉ कुमार ने अपने भाव प्रकट किये। कार्यक्रम समन्वयक- सह-मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि ने बतलाया कि कार्यक्रम के उपरांत डॉ प्रेम कुमार द्वारा जीबीएम कॉलेज परिसर तथा चित्रगुप्त मध्य विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण अभियान के तहत उपयोगी पौधे भी लगाये गये।

समारोह में आगंतुक अतिथियों में देवानंद पासवान, प्रेम सागर, अमित लोहानी, धीरू कुमार, गोपाल चंद्रवंशी, सुरेंद्र यादव, अमित कुमार के अतिरिक्त प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ नगमा शादाब, डॉ जया चौधरी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ अमृता कुमारी घोष, कृति सिंह आनंद, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, बनीता कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, अभिषेक कुमार, भोलू, रौशन कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मीरा देवी की भी उपस्थिति रही।

श्री शिक्षा निकेतन स्कूल के दोनों शाखाओं में हुआ ग्रीन डे का आयोजन, हम सबका कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनको संरक्षित भी करें

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक एवं दुभल स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया। बच्चे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरे रंग के परिधान में विद्यालय पहुंचे। पूरे विद्यालय परिसर को हरे रंग के बैलून एवं फल सब्जियों के चित्रों से सजाया गया। इस मौके पर विद्यालय में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बच्चों ने भाषण, गीत, कविता के साथ बिभिन्न तरह के पेंटिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, जूनियर केजी, सीनियर केजी के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फल सब्जियों की पेंटिंग थंब, बर्ड, पेपर के कटिंग से बनाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये। बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ पौधा रोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।

वहीं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को हरे रंग का महत्व को समझाया एवं फल और हरी सब्जियों को खाने की सलाह बच्चों को दिया। हरी सब्जियां खाने से हमारे शरीर पर क्या प्रभाव होता है इसकी जानकारी बच्चों दी। हरी सब्जियों के सेवन से विशेष कर हमारे आंखों की रोशनी तेज होती है। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा ने कहा कि यदि हम अपने जीवन से प्यार करते हैं तो पेड़ पौधों से लगाव रखना अनिवार्य है। पेड़ पौधे हैं तो जीवन है। यदि पर्यावरण ही संतुलित नहीं रहा तो जीवन का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। हम सबका कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनको संरक्षित भी करें। रंग मनोविज्ञान में, लंबी तरंग दैर्ध्य से बने रंगों को "उत्तेजक या गर्म" माना जाता है, जबकि हरे रंग जैसे कम "तरंग दैर्ध्य वाले रंग "आरामदायक या ठंडे" होते हैं। जबकि हमारी आँखों को लंबी तरंग दैर्ध्य वाले रंगों को देखने के लिए समायोजित करना पड़ता है। उन्हें ठंडे रंगों को देखने के लिए बिल्कुल भी समायोजित करने की आवश्यकता नहीं होती है।

हरा रंग सोच, रिश्तों और शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ऐसा माना जाता है कि हरा रंग तनाव को दूर करने और ठीक होने में मदद करता है। आप अक्सर चिकित्सा सुविधाओं की सजावट में हरा रंग पाएंगे। पूरा कार्यक्रम प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन हुआ। दुभहल ब्रांच में शिक्षिका पूनम शर्मा, रखी कुमारी, तनीषा, प्रेरणा के देख रेख कराया गया। वहीं नैली खटकाचक ब्रांच में शालू सिन्हा, आस्था सिन्हा एवं रूपा कुमारी के के देख रेख में आयोजन हुआ। इस मौके पर शिक्षिका अंजना पुष्कर, साल्वी सिन्हा, बुलबुल, प्रतिमा, निधी कुमारी शिक्षक शक्ति कुमार की उपस्थिति रही।