गया में जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा- केंद्र सरकार ने युवाओं को बरगलाया
गया में जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल का स्वागत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, जदयू युवा के गया जिला अध्यक्ष शंभू सिंह, कृष्ण नंदन प्रसाद यादव, शिवनाथ निराला, कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा आदि मौजूद थे.
इस मौके पर जदयू युवा के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि बिहार में युवा संवाद का कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है. इसमें हम लोग युवा शक्ति को जागरूक कर रहे हैं. क्योंकि आज देश के हालात देखे जा सकते हैं. लोकतंत्र संविधान खतरे में है. देश में 65 फीसदी जी युवा है और केंद्र की सरकार ने सबसे ज्यादा बरगलाने का काम युवाओं को किया है.
मां बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली है. विपक्ष के नेताओं को सरकारी एजेंसियों से डराया जा रहा है. चीन के लोग देश में घुस जा रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. युवाओं को जागना होगा. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश पटेल ने विपक्षी एकता की पहल की है. वह हम लोगों के लिए ही है. युवाओं के लिए की है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 23 2023, 19:28