दुमका : सड़क हादसे में चिकित्सक की मौत, श्रावणी मेला में ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे दुमका
दुमका : बासुकीनाथ श्रावणी मेला में ड्यूटी खत्म कर दुमका लौट रहे गोड्डा के चिकित्सक डॉ राकेश रंजन की रविवार को जामा थाना क्षेत्र के असंथर गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। डॉ राकेश रंजन गोड्डा जिला के बलबड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे और फिलहाल उनकी ड्यूटी बासुकीनाथ श्रावणी मेला में लगी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक श्रावणी मेला में नाइट शिफ्ट खत्म कर चिकित्सक राकेश रंजन बाइक से दुमका जा रहे थे। इसी दौरान वे हादसे के शिकार हो गए। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि डॉ 0 राकेश रंजन ने बीते शनिवार की रात बासुकीनाथ मंदिर के संस्कार मंडप में बने स्वास्थ्य शिविर में ड्यूटी की थी।
ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे रविवार की सुबह बाइक से दुमका जा रहे थे। असंथर गांव के पास बाइक स्पीड ब्रेकर की वजह से असंतुलित होकर पलट गई। डॉ0 राकेश रंजन ने हेलमेट नहीं पहना था। इस वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और मौत हो गयी।घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 16 2023, 21:19