दुमका : फर्जी डीटीओ बन वसूली करनेवाला युवक राहुल धराया, अन्य साथी भी गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास रहा है राहुल का
दुमका : फर्जी डीटीओ बनकर वाहन चेकिंग करने एवं अवैध तरीके से पैसे वसूलने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल और डीटीओ का फर्जी मुहर व पैड बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों में से एक राहुल कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
नगर थाना परिसर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि बीते बुधवार को राहुल कुमार एवं अन्य द्वारा पोखरा चौक के पास अपने आप को डीटीओ बताकर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसकी शिकायत मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बागडुबी के भीम मरांडी ने नगर थाना में किया।
भीम मरांडी ने राहुल एवं अन्य पर वाहन चेकिंग के दौरान पैसे की अवैध वसूली करने एवं मोबाइल छिनने का आरोप लगाया। मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बक्शीबाँध के रहनेवाले राहुल कुमार के घर मे छापेमारी की और वहाँ से डीटीओ का मुहर व पैड, छीना गया मोबाइल, एक बाइक बरामद किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस टीम ने मौके से फर्जीवाड़ा करनेवाले राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथी राहुल कुमार तुरी, अली शेख और मो0 तनवीर को भी गिरफ्तार किया गया।
कहा कि राहुल के खिलाफ नगर थाना में पूर्व से गैस सिलेंडर चोरी करने और फर्जी तरीके से पैसे मांगने का आरोप दर्ज है जिसमें वो जेल भी जा चुका है।
मौके पर पुअनि सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार, पुअनि बिलकन बागे, रविशंकर कुमार, अजीत कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 15 2023, 17:17