जिलाधिकारी ने बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध विनियमन हेतु टास्क फोर्स की बैठक की, दिए कई जरुरी निर्देश
मुजफ्फरपुर :- बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध विनियमन हेतु टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में श्रम अधीक्षक, अजय कुमार ने बताया की इस वित्तीय वर्ष में अबतक 09 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 04 बच्चों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। भौतिक सत्यापन में रेस्क्यू के बाद बच्चा की भौतिक स्थिति और संबंधित दस्तावेज को सत्यापित किया जाए। इसके बाद 25000/- रुपए मात्र की राशि प्रदान की जाती है।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूर्व में भी बच्चें रेस्क्यू किये गये हैं, उनका राशि का लाभ और सी.एल.टी.एस. में अविलम्ब अपलोड करें। रेस्क्यू के बाद तत्काल 3000/- रुपए मात्र की राशि भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने रेस्क्यू किये गये बच्चों का लगातार फॉलोऑप करने का निर्देश दिया।
प्रखण्ड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले संबंधित सदस्यों और गैर सरकारी सदस्यों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक करायें। पंचायत स्तर पर सभी एल.ई.ओ. सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों के साथ प्रत्येक प्रखण्ड में कम से कम 05 पंचायतों में 15 अगस्त से पूर्व बैठक करें ताकि लोगों में जन जागरूकता आ सके। सभी संभावित दुकानदारों से इस आशय का प्रमाण-पत्र लें कि उनके यहां बाल श्रम नहीं किया जाता है तथा पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिले में ऐसे लोकेशन एवं पॉकेट को पूर्व से चिन्हित करते हुए धावा दल द्वारा लगातार छापेमारी करायें साथ ही बाल श्रम उन्नमूलन कानून के संबंध में जागरूक करें।
बैठक में नगर आयुक्त प्रवीण कुमार, परीक्ष्यमान आई.ए.एस. सुश्री सारा असरफर, अधीक्षक अजय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित सभी एल.ई.ओ. उपस्थित थें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 14 2023, 17:03