दुमका : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, राज्यपाल करेंगे झंडोत्तोलन
दुमका : स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल सी0 पी0 राधाकृष्णन झंडोत्तोलन करेंगे। समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गयी।
उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगे। इसलिए उसी अनुरूप समारोह गरिमामय, भव्य एवं आकर्षक होना चाहिये। उपायुक्त ने कहा कि समारोह स्थल पर भव्य पंडाल और बैरिकेटिंग की कार्रवाई ससमय पूरा कर लिया जाय।
मंच पर बैठने की व्यवस्था में प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क और पूरे नगर क्षेत्र की साफ सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ की जाय। नगर पर्षद यह सुनिश्चित करें कि पूरे नगर क्षेत्र में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था होगी। शहर के सभी चौक चौराहों पर महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई रंग रोगन और अगर मरम्मती की आवश्यकता है तो उसकी मरम्मती का कार्य ससमय पूरी कर ली जाए।
राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन पार्किंग एवं यातायात की पूरी व्यवस्था हो। समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था नगर परिषद एवं पेयजल विभाग समन्वय बनाकर करेगा।
राजभवन में भी साफ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगे। पथ निर्माण विभाग एयर पोर्ट से लेकर पुलिस लाईन तक एवं सभी महत्वपूर्ण पथों पर आवश्यकता अनुसार मरम्मती का कार्य करेंगे।विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। उपायुक्त ने कहा सभी पदाधिकारी आपस में संवाद और समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला परिषद सुधीर मण्डल, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, निदेशक डीआरडीए, प्रशिक्षु आईएएस, अपरसमाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,आदि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 13 2023, 20:35