दुमका : आयुक्त ने श्रावणी मेला का किया निरीक्षण, कहा- बेहतर संदेश लेकर जाए श्रद्धालु
दुमका : सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त श्री डाडेल ने बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु यहाँ से एक बेहतर संदेश लेकर जाएं इसे सभी को मिलकर सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं, हमारी व्यवस्था बेहतर रहे, श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण कर लें इसका विशेष ध्यान पूरे मेला के दौरान रखने की आवश्यकता है।
कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। इस दौरान आयुक्त ने श्रद्धालुओं से बात की। श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ में की गयी व्यवस्था को बेहतर बताया। निरीक्षण के दौरान मंदिर के प्रशासनिक भवन स्थित कंट्रोल रूम से आयुक्त ने सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की गतिविधियों को देखा। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने आयुक्त को मेला में श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 11 2023, 21:05