दुमका : पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा, गैस कटर से काटकर पिकअप को पाकुड़ में बेचा, 8 गिरफ्तार
दुमका : जामा थाना पुलिस ने आलू से लदे एक पिकअप वैन की बीते दिनों हुई लूटपाट की घटना का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से कई मोबाइल, घटना में इस्तेमाल ऑटोरिक्शा एवं मोटरसाइकिल एवं लुटे गए पिकअप वैन के कई पार्ट्स बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।
रविवार को जामा थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए जरमुंडी एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह ने कहा कि बीते दो जुलाई की रात भुरभुरी पुल के पास अपराधियों द्वारा आलू लदा एक पिकअप वैन की लूटपाट की गई थी। घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी मो शमीम, भवेश राय उर्फ राहुल, मो रिजवान अंसारी, अरमान अंसारी, मो सज्जाम हुसैन उर्फ सद्दाम एवं राज कुमार माल सभी दुमका के दुधानी टावर चौक के पास खाना खाकर लूटपाट की योजना बनायी। तयः योजना के बाद सभी अपराधी राजकुमार माल के ऑटोरिक्शा एवं अरमान अंसारी के मोटरसाइकिल से महारो की तरफ गए और बारापलासी की तरफ जानेवाली गाड़ियों पर नजर रखने लगे।
रात करीब दो बजे आलू से लदा एक पिकअप वैन महारो की तरफ से बारापलासी की ओर जा रहा था। तभी भवेश राय और मो शमीम ने मोटरसाइकिल से आगे जाकर ऑटोरिक्शा में सवार अपने साथियों को इशारा किया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों में पिकअप वैन को ओवरटेक करके भुरभुरी पुल के पास सुनसान जगह पर रोक दिया। अपराधियों ने पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को मारपीट कर नीचे उतार दिया और पिस्टल जैसे लाइटर का भय दिखाकर दोनों का पर्स एवं मोबाइल छीन लिया।
अपराधी राहुल ड्राइवर और खलासी को पिकअप वैन में बैठाकर गुहियाजोरी से आगे एक सुनसान जगह पर दोनों को उतार दिया और घटना की पुलिस को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। वहाँ से अपराधकर्मी रिजवान अंसारी आलू लदे पिकअप वैन को लेकर पाकुड़ चला गया। भवेश राय और मो शमीम ने पाकुड़ के एक हाट में वैन में लदे 73 बोरा आलू को बेच दिया और खाली पिकअप वैन को लेकर शेख जब्बार के पास पहुँचा। शेख जब्बार ने सोहेल शेख एवं राजीबुल शेख को बुलाकर पिकअप वैन सौप दिया और दो लाख रुपये में राहुल एवं शमीम ने पिकअप वैन को बेच दिया। सोहेल ने अपने कबाड़ी गैरेज में पिकअप वैन को गैस कटर से काटकर बेच दिया।
मौके थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, गोपीकांदर थाना प्रभारी दिलीप कुमार, पुअनि रवि शंकर सिंह, गौतम राय, सअनि अनंत कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 10 2023, 18:47