ध्वस्त पुल स्थल के निरीक्षण के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सीएम पर प्रहार, कहा-मुख्यमंत्री को 'चुल्लू भर पानी' में डूब मरना चाहिए
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार को आगुवानीघाट-सुल्तानगंज घाट पर ध्वस्त हुए पुल का स्थल निरीक्षण करने के बाद कहा कि अपने को इंजीनियर मुख्यमंत्री कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं यहां पीपा पुल बनाना चाहता था। बाद के कालखंड 2012 में यहां स्ट्रक्चर पुल की बात सामने आई। इसके बाद हमने यहां एक पुल बनाने का सपना देखा। 2014 में पुल की स्वीकृति दिलाकर शिलान्यास कराया। मैं क्या जानता था कि बिहार में एक इंजीनियर मुख्यमंत्री हो और पूरा इंजीनियरिंग ही फेल हो जाएगा ? यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री चौधरी ने कहा कि सुल्तानगंज और आगवानी घाट के बीच बन रहा पुल 2 जिलों भागलपुर और खगड़िया जिला को जोड़ने वाला पुल था। नीतीश कुमार का यह जो विकास मॉडल है यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। भ्रष्टाचार के चलते सारे पुल ध्वस्त हो रहे हैं। मैं अभी बिहार भर में घूम रहा हूं। पहले पता नहीं चलता था। पहले भी कई पुल ध्वस्त हुए हैं।
पूर्णिया गया था वहां पता चला कि चार पुल ध्वस्त हुए हैं। इसका मतलब है कि इंजीनियरिंग पूरी तरह से फेल है। ऐसे मुख्यमंत्री जो इंजीनियर अपने आप को कहते हैं, उनको तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।
Jun 10 2023, 10:06