छोटी सी बात पर कोचिंग स॑चालक ने छात्र बेरहमी से पिटा, पूर्व में भी छात्र को पिटने का लगा था आरोप
जहानाबाद : -कुर्था के शकूराबाद मोड़ के समीप स्थित एजुकेशन जोन नामक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे एक छात्र को सीट पर बैठने को लेकर कोचिंग संचालक ने हंटर से जमकर पिटाई कर दी, जिससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दहेज इक्वेशन जोन कोचिंग संस्थान के संचालक धर्मपाल कुमार ने कुर्था बाजार निवासी रविंद्र पासवान के पुत्र मोहित कुमार जो द एजुकेशन जोन में दसवीं की पढ़ाई करता था ,छात्र शुक्रवार के सुबह कोचिंग में पढ़ने गया। जहां सीट पर बैठने को लेकर उक्त संचालक ने छात्र को हंटर से बेरहमी से पीटा । जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया ।
घायलावस्था में छात्र जब अपने घर पहुंचा तो उनके माता-पिता बच्चे की हालत देख आग बबूला हो गए। छात्र के परिजन कोचिंग संचालक के आवास पर जाकर जानकारी ली कि आखिर मेरे बच्चे को क्यों और किस गलती के कारण पिटाई किया।
वही छात्र मोहित कुमार ने बताया कि मैं उस कोचिंग में पढ़ता था ,जहां मैं आम दिनों की तरह शुक्रवार को भी कोचिंग गया तो, मुझे दूसरे के सीट पर बैठने को कहा गया। मैने दूसरे के सीट पर बैठने से मना किया , तों शिक्षक को गुस्सा देख, हम कहे कि सर बैठते हैं ।पर॑तु उन्होंने मुझे वहां पर बेरहमी से पीटा जिसका निशान मेरे बदन पर अभी भी मौजूद है।
उपस्थित लोगों ने बताया कि उक्त शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुबारकपुर में सहायक शिक्षक के पद पर भी कार्यरत है और वह अपना कोचिंग संचालन भी करता है।
ज्ञात रहे कि पूर्व में भी राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुबारकपुर में सातवीं वर्ग के छात्र सुभाष कुमार को भी उन्होंने बुरी तरह से मारपीट किया था ,उस समय उक्त छात्र ने इतना कहा था कि काफी देर से उसका स्कूल का कमरा में कोई शिक्षक नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद उक्त छात्र को शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा था।
वही उस समय शिक्षक के विरुद्ध
विभिन्न अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया गया था। फिलहाल कोचिंग स॑चालक के इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण भी क्षुब्ध दिखे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 09 2023, 19:36