/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे छह लोग गिरफ्तार* Sant Kabir Nagar
*हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे छह लोग गिरफ्तार*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। मेहदावल पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 6 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 17500रु0 नकद,6 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद मोटरसाइकिल, 2 अदद ताश के पत्तों की गड्डी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बढ़या ठाठर चौराहे के पास स्थित बाग में खंडहर मकान से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्त 1-मो0 सलमान, 2- मो0 शरीफ, 3- सत्यनारायण, 4- उमेश चौहान, 5- गप्पू उर्फ राजेश, 6- हमीद अली को 17,500रु0 नकद, 06 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद ताश के पत्तों की गड्डी, 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190 / 2023 धारा 3 / 4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है । बरामदशुदा दोनों मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1-मो0 सलमान पुत्र हजरत अली निवासी करमैनी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।

2-मो0 शरीफ पुत्र मो0 नसीम निवासी नन्दौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

3-सत्यनारायण पुत्र स्व0 श्रंगराज निवासी दुबौली थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

4-उमेश चौहान पुत्र झीनक चौहान निवासी बड़हरा शिवनाथ थाना कोल्हुई जनपद गोरखपुर ।

5-गप्पू उर्फ राजेश पुत्र चिनगुत प्रसाद निवासी बनभागलपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

6-हमीद अली पुत्र साबिर अली निवासी शिवपुर करमावा विशुनपुर टोला थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

बरामदगी का विवरणः-

1-मालफड़ 14570रु0, जामातलाशी 2930रु0 ( कुल 17500रु0 ) ।

2-06 अदद मोबाइल फोन ( 02 अदद ओप्पो कम्पनी, 02 अदद वीवो कम्पनी, 02 अदद सैमसंग कम्पनी ) ।

3-02 अदद ताश की गड्डी ( प्रत्येक में 52-52 ताश ) ।

4-02 अदद मोटरसाइकिल ( 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर, 01 अदद बजाज डिस्कबर ) ( अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज ) ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 प्रवीण कुमार, हे0कां0 अमित सिंह, हे0कां0 कैलाश पाण्डेय, हे0कां0 अनिल यादव, हे0कां0 पप्पू सिंह, कां0 विक्रम कुमार शाह, कां0 जितेन्द्र कुमार, कां0 सत्येन्द्र चौहान, कां0 कृष्ण कुमार गौड़, वाहन चालक हे0कां0 राम अचल प्रसाद ।

*नवनिर्वाचित अध्यक्ष सभासदों को दिलाया उप जिलाधिकारी ने शपथ*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संतकबीरनगर । जिले के धनघटा हैंसर, हरिहरपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों का शपथ ग्रहण उप जिलाधिकारी ने कराया दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा, धनघटा टाउन एरिया शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र यदुवंशी, और हरिहरपुर टाउन एरिया शपथ ग्रहण समारोह के मुख अतिथि खलीलाबाद लोकसभा के सांसद प्रवीण निषाद रहे ।

हरिहरपुर टाउन एरिया के अध्यक्ष पप्पू शाही ने शपथ लेते हुए कहा कि हरिहरपुर को इस बार सिवजरलैंड जैसा खूब सूरत शहर बना देंगे । पप्पू शाही वैसे भी विकास के नाम से जाने जाते हैं प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है धनघटा, हैंसर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकू मणि और नील मणि ने अपने शपथ में कहा कि हम जनता के इस कर्ज को मरते दम तक चुकाते रहेंगे।

कार्यक्रम में धनघटा विधायक गणेश चौहान की गैरमौजूदगी की चर्चा छाई रही । धनघटा की अध्यक्ष रिंकू मणि, नीलमणि ने, जनता के अपार समर्थन पर सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद पांडे, अर्जुन राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल, सुधांशु सिंह, रमेश दूबे,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाने को लेकर सीओ ने जिम्मेदारों के साथ की बैठक*


रमेश दुबे

संतकबीर नगर - जनपद के थाना मेंहदावल द्वारा अवैध रुप से लाउडस्पीकर बजाने के सम्बन्ध में डीजे संचालकों, मंदिर / मस्जिद की देख रेख करने वालों की गोष्ठी आयोजित की गयी।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा पूर्व में जिन धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्र हटवाये गये थे उन्हे कई स्थानो पर नियमों का उल्लघंन करते हुए लाउडस्पीकर स्थापित कर लिए गये थे। उन स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाये गये।

साथ ही रात 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर न बजाए जाने के संबंध में थाना परिसर पर डीजे संचालक व मंदिर मस्जिद की देख रेख करने वाले व्यवस्थापको की थाने पर गोष्ठी की गई तथा कान फोड़/तीव्र अवाज वाले डीजे बजाने से डीजे धारको को मना किया गया तथा शासनादेश के नियमों की जानकारी दी गई।

*नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे वाँछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 153 / 2023 धारा 376 / 506 भा0द0वि0 व 3 / 4 पाक्सो एक्ट मे वांछित बाल अपचारी नाम पता मो0 अंसार उर्फ गुड्डन पुत्र मुर्तजा हुसैन उर्फ मतोले निवासी पिपरा गोविन्द थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

आरोप है कि उक्त बाल अपचारी द्वारा वादी की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी । इस घटना पर वादी द्वारा लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला संबन्धी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना दुधारा पुलिस द्वारा उक्त वांछित बाल अपचारी को आज दिनांक 25.05.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में उ0नि0 लालबिहारी निषाद, हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 भान प्रताप आदि मौजूद रहे।

*पुलिस द्वारा चोरी में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*


रमेश दुबे

संतकबीनगर । कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0 खलीलाबाद सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 494/2023 धारा 379/411 भादवि की में वांछित अभियुक्त धर्मवीर यादव पुत्र महातम यादव निवासी कोदवट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

आरोप है कि वादी विकास चौधरी पुत्र कन्हैयालाल चौधरी निवासी तहरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर 24 मई को सूचना दिया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि 23 मई को उनके पिता सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करके अपने खेत में कार्य कर रहे थे कि उक्त अभियुक्त वाहन चोरी करके भाग गया । जिस संबन्ध में वादी द्वारा थाना को0 खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

उक्त वांछित अभियुक्त को थाना को0 खलीलाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। उ0नि0 हरेन्द्र नाथ राय, का0 सुरेन्द्र सचान, का0 अमरजीत यादव की टीम ने गिरफ्तार किया।

*डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित*


रमेश दूबे

संतकबीरनगर । जिला अधिकारी संदीप कुमार ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन एवं निर्माण कार्यो में प्रगति की निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहने के दिये निर्देश।

जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, लाभार्थीपरक योजनाओं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं पोषण मिशन आदि की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की मॉनीटरिंग करते रहें। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण किया जाए और किसी भी स्तर पर समस्या अथवा असंतोष की स्थिति में विभागीय समन्वयता स्थापित करते हुए ससमय उसका निस्तारण करा दिया जाए। समीक्षा बैठक में अधूरे निर्माण कार्यो को गुणवत्तापरक ढंग से ससमय पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो के दौरान किसी भी स्तर पर आ रही समस्या के बारे में पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए उसके अविलम्ब निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला पोषण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने बच्चों, महिलाओं एव किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कुपोषण की स्थिति तथा उसमें सुधार आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिये गांवों में बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा करते हुये स्वयं गांवों का भ्रमण कर करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा सी.डी.पी.ओ. के कार्यप्रणाली एवं प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं गुणात्मक सुधार लाते हुये आंकड़ो की फीडिंग कराने तथा निरंतर आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर कार्यों का संचालन एवं सघन मानीटरिंग करते रहने के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान जिला पोषण समिति के कार्यो एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा सम्बंधित विभागीय अधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए किया। उन्होंने जनपद में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पुष्टाहार, आयरन की गोली एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके स्वास्थ्य में सुधार एवं कुपोषण से बाहर निकालने की दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सीडीपीओ को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण ग्रामीण स्तर पर कार्यरत आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से गॉवों में पुष्टाहार सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी निःशुल्क दवाओं के सेवन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पौष्टिक आहार खाने के प्रति भी उन्हें शिक्षित और जागरूक करें।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने की दिशा में गुणात्मक तेजी लाते हुए तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वयता के साथ गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति दर्शाते हुए शत-प्रतिशत पात्र परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया और कहा कि गोल्डन कार्डधारकों को इससे मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी उन्हें जागरूक किया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे-एम्बुलेंस 108,102 की कार्यप्रणाली, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान जनपद में नई सड़कों का निर्माण बिन्दु पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा के दौरान राजकीय निर्माण निगम द्वारा चिकित्सालयों के भवन निर्माण का कार्य सहित अन्य कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए हैण्ड ओवर कराने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कार्यो में प्रगति की आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिये। बैठक में विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, पंचायत भवनों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वंय सहायता समूहो का गठन, मनरेगा के तहत कराये जा रहें कार्यो की स्थिति एवं प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, लाभार्थीपरक योजनाओं में, आधार सीडिंग कार्य की प्रगति, मत्स्य पालन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, पेशन योजनाओं में भुगतान की स्थिति एवं नये आवेदकों की स्थिति, छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला कल्याण, दिव्यांग विभाग, कौशल विकास मिशन, श्रमिको का पंजीकरण, रोजगार सृजन कार्यक्रम, सिचाई, पी0डब्लू0डी0 आदि विभागो द्वारा संचालित योजनाओं/निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी।

समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, पी0डी0 संजय नायक, डी.सी. मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक लोकन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, डी.पी.आर.ओ. प्रमोद कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्वेती त्रिपाठी, सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 04 अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर रमेश दुबे

संतकबीरनगर जनपद के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र से 23 मई को मार्बल व्यापारी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहे थे । जिसके बाद पुलिस कप्तान के नेतृत्व में गठित टीम ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृत व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया।

23.05.2023 को वादी श्री मुकेश बाबला पुत्र मानाराम बाबला निवासी गौरावा ( कल्याणपुरा) थाना गच्छीपुरा जिला नागौर, राजस्थान द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि डीघा बाईपास पर किसान मार्बल के नाम से हंसराज पुत्र हीराराम बाबला निवासी उपरोक्त की मार्बल की दुकान है ।

हंसराज उपरोक्त कल दिन में मार्बल डील करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे तभी उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि मुझे मार्बल खरीदना है आप नौसड़ गोरखपुर आकर मिलिए, हंसराज उपरोक्त जब नौसड़ पहुँचे तो अज्ञात व्यक्ति उन्हे कार मे बैठाकर कहीं लेकर चले गए तथा अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती के रुप में पैसों की मांग किया जाने लगा और वादी के द्वारा डर वश 60 हजार रुपये उनके बैंक खाते में डाल दिया गया । जिसके उपरान्त वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 491/2023 धारा 364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में अपहरण / फरौती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 23.05.2023 को 19.50 बजे कस्बा सिकरीगंज जनपद गोरखपुर से अपहृत हंसराज बाबल पुत्र हीराराम बाबल निवासी ग्राम गौरावा (कल्याणपुरा) थाना गच्छीपुरा जिला नागौर, राजस्थान को सकुशल बरामद करते हुए घटना में सम्मिलित अभियुक्तों 1. लक्ष्मीकान्त सिंह उर्फ अजय सिंह पुत्र जगदीश नारायन सिंह निवासी ग्राम परमेठ थाना करंडा जनपद गाजीपुर, 2. वासुदेव तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी ग्राम सतौरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, 3. सत्यराज सोनकर पुत्र बैजनाथ निवासी मोहद्दीपुर गोल्फ कालोनी थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त 4-नेपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मोतीपुरा थाना चितावा जनपद नागौर, राजस्थान को आज दिनांक 24.05.2023 को सहजनवा, दानापानी होटल के पास से 2.20 बजे गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 491/2023 धारा 364ए भादवि का सफल अनावरण हुआ है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/468/471/109 भादवि एवं 4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी है

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬–

1. लक्ष्मीकान्त सिंह उर्फ अजय सिंह पुत्र जगदीश नारायन सिंह निवासी ग्राम परमेठ थाना करंडा जनपद गाजीपुर।

2. वासुदेव तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी ग्राम सतौरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर।

3. सत्यराज सोनकर पुत्र बैजनाथ निवासी मोहद्दीपुर गोल्फ कालोनी थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर ।

4. नेपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मोतीपुरा थाना चितावा जनपद नागौर, राजस्थान ।

बरामदगी का विवरण

01 अदद गुप्ती (कवरयुक्त चाकू), रस्सी, दो अदद चाकू, दो अदद बैग, मोबाइल फोन 04 अदद, पर्स, एटीएम कार्ड, नकद धनराशि 4050/- रुपया ।

विवरण-

अपहृत हंसराज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह लोग मेरा अपहरण करके कस्बा सिकरीगंज जनपद गोरखपुर लाकर मुझे कमरे में बंद करके मारपीट कर मुझसे दो लाख रुपये की माँग कर रहे थे । इन लोगो के द्वारा मेरे मोबाइल नम्बर से मेरे मित्र व परिजन को फोन करके मुझसे बात कराकर लगातार पैसे की माँग की जा रही थी । इनकी माँग पर ही मेरे मित्र मुकेश बाबल ने आज इनके बताये हुए बैंक खाते में दो बार में कुल 60000/- रुपया (साठ हजार रुपया) भेजा है । यह एक लाख चालीस हजार रुपये के लिए मुझे यहाँ बांधकर रखे थे तथा लगातार मुझे धमकाकर, मारपीट कर मेरे घर वालो से पैसे की माँग कर रहे थे तथा यह कह रहे थे कि यदि पैसा नही आया तो तुम्हारी हत्या दूँगा ।

पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि लक्ष्मीकान्त सिंह उर्फ अजय सिंह गोरखपुर में फल मंडी के पास एक होटल चलाते है तथा जमीन की खरीद फरोख्त का काम करते है । वासुदेव तिवारी इनके यहाँ होटल पर कार्य करता है । लक्ष्मी कान्त सिंह का परिचय नेपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मोतीपुरा थाना चितावा जनपद नागौर, राजस्थान से है । नेपाल सिंह, हंसराज बाबल को जानते है तथा उनसे परिचित है इन्होने ही लक्ष्मीकान्त सिंह को हंजराज बाबल का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया तथा यह बताया कि यह मार्बल का व्यापारी है । यदि इसे पकड़कर दबाव बनायेंगे तो इससे अच्छा पैसा मिलेगा । हम लोग योजना बनाकर नेपाल सिंह के बताने के अनुसार सुबह एक नये मोबाइल नम्बर से लक्ष्मीकान्त द्वारा फोन किया गया और कहा गया कि मुझे टाइल्स लगवानी है, आप आकर नाप ले लो । उक्त के क्रम में हंजराज बाबल अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से नौसढ़ आये । हम लोगो ने उसके साथी को गाड़ी के साथ मोटर साइकिल से वापस भेज दिया तथा नाप लेने के बहाने एक स्विफ्ट डिजायर कार बुक करके उसमे हंसराज बाबल को बैठाकर वासुदेव तिवारी के घर ग्राम सतौरा ले गये । वासुदेव तिवारी के घर पर गाँव में कोई नही रहता । सभी लोग शहर में रहते है । इसी का फायदा उठाकर हम लोग इस घर पर मार्बल लगवाने के बहाने ले आये तथा कमरे में बंदकर डरा धमकाकर पैसे की माँग किये । हमारी माँग के क्रम में हंसराज ने अपने साथी से लक्ष्मीकान्त के बैंक खाते में 60000/- रुपया भेजवाया गया है ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण* –

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री सर्वेश राय, उ0नि0 श्री रमेश यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 अमरजीत मौर्य, का0 अजय कुमार,का0 गिरजेश उपाध्याय, म0का0 दामिनी सिंह ।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा 10,000 रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।

सूखी नदियों ने आवाज़ दी मुझको पानी पिला दीजिए


जानवर तो जानवर नदियां भी प्यासी हैं संत कबीर नगर जिला और बस्ती जिले को विभाजित करती नदी कठि नईया बूधा चौराहे से होती हुई पूरब दिशा में धर्मपुरा की तरफ जाकर मुखलिसपुर, मोहम्मदपुर आदि गांव से गुजरती हुई आमी नदी में समाहित हो जाती है यह आज अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रही है पूरी तरह से सूख चुकी नदी ।

जानवरों की प्यास क्या बुझाएगी खुद ही प्यासी तड़प रही है ,तमाम बेजुबान जानवर प्यास से तड़प रहे हैं। जहां सरकार के एजेंडे में पोखरे में पानी भरवाने का अभियान चलाया जा रहा है। किन्तु सूखी नदियों का कोई भी सुध नहीं ले रहा है ।

वहां के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मुंडेरवा बाजार से जितने कूड़े करकट हैं, सब रोड के किनारे लाकर जलाए जा रहे हैं ।जो महीनों तक सुलगते रहते हैं रोड के किनारे आसपास गांव के लोग लाशों को भी ले आकर जलाते रहते हैं ।उससे रास्ते से राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है जबकि यही मेन रास्ता है जो मुंडेरवा से होकर बस्ती को जोड़ता है।

*विशेष सचिव ने किया जनपद संत कबीर नगर में गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण*


रमेश दूबे

संतकबीरनगर। विशेष सचिव, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० शासन आर0 वी0 सिंह द्वारा जनपद में गेहूँ खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने जनपद के ब्लाक सेमरियांवा में स्थित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र टेमारहमत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी अखिलेश कुमार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित मिले।

निरीक्षण के समय कृषक शिव नारायण पुत्र रामलाल, ग्राम- सौरहा सिंगरावा के 11.00 गेहूं की तौल किया जा रहा था। इसके पश्चात विशेष सचिव द्वारा पी०सी०एफ० के गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि० बुधाकला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी चक्रधर पाठक उपस्थित मिले। कृषकों से दूरभाष पर सम्पर्क किये गये रजिस्टर पर दर्ज मोबाइल नम्बर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में विशेष सचिव द्वारा मण्डीयार्ड खलीलाबाद में स्थित क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र मण्डीयार्ड द्वितीय पर कृषक अखिलेश राय, ग्राम भगवानपुर पूर्वी के 31 कु0 गेहूँ की तौल की जा रही थी। जनपद में गेहूं खरीद केंद्रों के निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव आर०वी० सिंह संतुष्ट रहे एवं केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कृषकों से सम्पर्क करते हुए गेहूं की खरीद करें।

उल्लेखनीय है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में जनपद में कुल 60 क्रय केन्द्र संचालित है जिसमें से खाद्य विभाग के 17, पी०सी०एफ० के 40 कृषि उत्पादन मण्डी समिति के 01 एवं भा०ख०नि० के 02 क्रय केन्द्र हैं। जनपद में गेहूं क्रय का लक्ष्य 48000.00 मी0टन निर्धारित किया गया है।

जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष आज दिनांक 22 मई 2023 तक 425.3970 मी0टन गेहूं की खरीद 144 कृषकों से की गयी है। इस वर्ष शासन द्वारा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रू० प्रति कु० निर्धारित किया गया है तथा जनपद में अब तक कुल 735 कृषकों द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है।

*जिलाधिकारी ने कहा-जन सामान्य की शिकायतों को गंभीरता से ले अधिकारी, त्वरित निस्तारण का निर्देश*


रमेश दुबे

संत कबीर नगर - जिलाधिकारी संदीप कुमार ने मेंहदावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्व निस्तारण के लिए राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य लक्ष्य है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही पाये जाने अथवा सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा ससमय संज्ञान न लेने को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कार्यो में ढिलाई कदापि न बरती जाये, सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, निर्विवाद वरासत और कागजात दुरूस्ती आदि के मामले को तत्काल सुलझाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये। लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य करा लिया जाए।

मेंहदावल तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्थांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस आयोजन में पिछले संपूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों में निस्तारण मे विलम्ब के कारण का भी उल्लेख किया जाय साथ ही सभी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करा दिया जाय।

कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीडितों को न्याय मिले। पुलिस अधिकारीगण प्रत्येक प्रकरण में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।