/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz *ग्रेजुएट छात्रों के लिए काम की खबर : LNMU में बी.लिस में नामांकन की तिथी जारी, 20 मई तक भर सकते हैं फॉर्म* Begusarai
*ग्रेजुएट छात्रों के लिए काम की खबर : LNMU में बी.लिस में नामांकन की तिथी जारी, 20 मई तक भर सकते हैं फॉर्म*

बेगूसराय : जिले के वैसे छात्र जो बी.लिस. में नामांकन लेना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। LNMU में बी.लिस. में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने का डेट आ गया है। विश्वविद्यालय द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. दमन कुमार झा ने बताया कि पुस्तकालय और सूचना विज्ञान संस्थान (स्ववित्तपोषित) मोतीमहल परिसर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बी. लिस.) पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र संस्थान के कार्यालय अवधि में 1000 /- रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र के साथ स्नातक स्तर का अंकपत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो आदि आवश्यक कागजात लगाना अनिवार्य है।

छात्र यह फॉर्म भरकर दिनांक 20 मई तक संस्थान के कार्यालय में आकर जमा कर सकते हैं। बता दें विश्वविद्यालय मुख्यालय में इसका नामांकन होने के कारण हर साल जिले के छात्रों को दरभंगा में नामांकन लेना पड़ रहा है। छात्र संगठनों की मांग के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा बेगूसराय में इसकी पढ़ाई शुरू नहीं की जा सकी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरौनी से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी समर स्पेशल, जानिए पूरा डिटेल

बेगूसराय : गर्मी की छुट्‌टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान मुंबई सेंट्रल से बरौनी तथा अहमदाबाद से दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाया जाएगा।

गाड़ी सं.09061/09062 मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल

गाड़ी सं. 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल 9 मई से 4 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11 बजे खुलकर बुधवार को 22.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., एवं गुरुवार को 00.10 बजे बक्सर, 1 बजे आरा, 2 बजे पाटलिपुत्र एवं 3 बजे हाजीपुर रुकते हुए 6 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल 12 मई से 7 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.05 बजे हाजीपुर, 1 बजे पाटलिपुत्र, 1.40 बजे आरा, 2.40 बजे बक्सर एवं 5.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 18.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

गाड़ी सं. 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल

गाड़ी सं. 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल 09 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे खुलकर बुधवार को 20.05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.15 बजे दानापुर, 23.35 बजे पाटलिपुत्र एवं गुरुवार को 00.25 बजे हाजीपुर, 01.25 बजे मुजफ्फरपुर रुकते हुए 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 05.00 बजे खुलकर 06.00 बजे मुजफ्फरपुर, 7 बजे हाजीपुर, 07.55 बजे पाटलिपुत्र, 08.25 बजे दानापुर, 09.00 बजे आरा, 09.45 बजे बक्सर एवं 11.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

गाड़ी सं. 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल

गाड़ी सं. 09421 अहमदाबाद-दरभंगा समर स्पेशल 8 मई से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे खुलकर मंगलवार को 21.30 बजे नरकटियागंज, 22.30 बजे रक्सौल, 23.35 बजे बैरगनिया एवं बुधवार को 00.30 बजे सीतामढ़ी, 01.05 बजे जनकपुर रोड रूकते हुए 02.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 09422 दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल 10 मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 05.30 बजे खुलकर 06.15 बजे जनकपुर रोड, 07.15 बजे सीतामढ़ी, 08.18 बजे बैरगनिया, 09.10 बजे रक्सौल एवं 10.10 बजे नरकटियागंज रूकते हुए गुरुवार को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

स्नान के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 बच्चो की मौत, 1 का शव बरामद 4 की तलाश जारी

बेगूसराय : जिला अंतर्गत साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर आहोक में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें गंडक नदी में स्नान के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिनमें से एक बच्चे का शव बरामद किया जा चुका है। जिसकी पहचान विष्णुपुर आहोक निवासी कमलेश सिंह के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। जबकि 4 शवों की तलाश अभी भी जारी है। मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम लगातार बच्चों के शव को बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है। घटना शाहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गंडक घाट की है। 

बताया जा रहा है कि एक साथ 9 बच्चे गंडक नदी में स्नान करने के लिए गए थे जिसमें गहरे पानी से में जाने से सभी बच्चे डूबने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 4 बच्चों को किसी तरह जान पर खेलकर सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि 5 की डूबने से मौत हो गई। 

गौरतलब है कि इसी गंडक घाट पर 6 माह पूर्व उद्घाटन से पूर्व नवनिर्मित पुल टूट कर गिर गई थी और उसके बाद घाट गंडक घाट भी खतरनाक हो गया था । साथ ही साथ बच्चों की टोली लगातार उस टूटे पुल पर चढ़कर छलांग लगाते हुए गंडक में स्नान करते थे। 

हादसे के बाद पूरे इलाके में मातमी माहौल पसरा हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

युवक का पेड़ से लटका मिला 20 वर्षीय युवक शव, परिजनों ने गोतिया पर लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय : जिले में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी बरामद की गई। परिजनों ने अपने गोतिया पर हत्या का आरोप लगाया है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरय गांव की है

मृतक युवक की पहचान कोरैय निवासी कृष्ण नंदन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र राघव कुमार के रूप में की गई है। वह स्नातक पार्ट 3 का छात्र था। राघव का इसी महीने 29 मई को जनेऊ होने वाला था। बाहा टोला के कुछ लोग सुजानपुर चौक के पास हटिया पर सामान खरीदने आ रहे थे। लोगों ने पेड़ से लटका युवक का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा कि मृतक अपने पिता के साथ भांजा के मुंडन संस्कार से बुधवार की शाम घर लौटा था। इसके बाद वह घर में कचिया और रस्सी लेकर घास काटने के लिए खेत निकल गया था। परिजनों ने बताया कि इसके बाद लोगों द्वारा पेड़ में संदिग्ध अवस्था में उसके फंदे से लटके होने की जानकारी मिली।

परिवार में आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस के ही गोतिया से छज्जा गिराने को लेकर 2 दिन पहले ही विवाद हुआ था। शक है कि उसकी किसी ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को पेड़ से लटका दिया। गढ़पुरा थाना की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में राजद का चेहरा रहे स्व.नगीना प्रसाद यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

बेगूसराय : आज बृहस्पतिवार समय 3:00 बजे से स्थान मस्ती फतेहपुर बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय का चेहरा स्व.नगीना प्रसाद यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बता दें कुछ दिनों पहले नगीना प्रसाद यादव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी।  

इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष भाई मोहित यादव एवं संचालन बेगूसराय सदर प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव के द्वारा किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में हजारों नगीना यादव के चाहने वाले एवं राजद महागठबंधन के नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी उपस्थित चाहने वालों के द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई 

श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्याम रजक एवं राजद के बरीय प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व एमएलसी डॉ तनवीर हसन साहब पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं कहा कि नगीना यादव की आकस्मिक मृत्यु से पार्टी के क्षति के साथ-साथ मेरी भी व्यक्तिगत क्षति हुई है। राजद के द्वारा पटना या उसके अलावा किसी अन्य जिले में कोई भी कार्यक्रम होता था तो सबसे पहले नगीना यादव की भूमिका अग्रणी रहती थी और यह व्यक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। कहा कि आज इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार नगीना यादव के परिवार के प्रति हमेशा खड़ा रहेगा।  

इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय के पूर्व विधायक सीपीएम नेता राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बखरी राजद नेता उपेंद्र पासवान विधायक राजवंशी महतो बेगूसराय नगर निगम पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह बेगूसराय नगर निगम वर्तमान अध्यक्ष पिंकी देवी, खगड़िया जिला राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष मनोहर यादव बेगूसराय महानगर जिला अध्यक्ष राजद बेगूसराय श्री शिवजी महतो व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुड्डू जिला उपाध्यक्ष मदन रजक, प्रमोद यादव राजद नेता अर्जुन यादव युवा राजद जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान जनार्दन यादव शिव शंकर चंद्रवंशी महावीर यादव राम विनोद यादव रामप्रीत यादव पिंटू सिंह कैलाश यादव अजय यादव विपिन पासवान रामबली यादव बाल्मीकि यादव महिला नेत्री सुमन देवी हदीसा खातुन मुखिया महेश राय उपेंद्र साहू रंजीत भगत सरपंच मस्ती फतेहपुर प्रदेश महासचिव प्रोफ़ेसर अशोक कुमार यादव राजद नेता अधिवक्ता राम विनोद यादव राजद नेता अमित यादव अधिवक्ता युवा राजद प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश जिला सचिव अरुण कुमार यादव बछवारा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव संतोष कुमार यादव बैजू पासवान शंकर यादव अशोक पासवान अजय कुमार चंद्रवंशी सुबोध कुमार राम अजीत यादव इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैरियर शुल्क में हुई बड़ी कटौती

बेगूसराय : शहर में करीब 2000 ई-रिक्शा चालकों से अब नगर निगम सलाना टैक्स वसूलेगा। बोर्ड की बैठक में पास यह एजेंडा धरातल पर उतर चुका है। नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों या मालिकों से सलाना 1200 रुपए लिए जाएंगे। इसके एवज में उनको पार्किंग पास बनाकर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पास नहीं लेने वाले ई रिक्शा चालकों को चेकिंग अभियान में बिना पास पाए जाने पर सलाना राशि तो ली ही जाएगी साथ ही एक हजार रुपए का फाइन भी काटा जाएगा। अप्रैल माह के अंत मे बोर्ड की बैठक में हुए इस निर्णय का निगम के द्वारा क्रियान्वयन शुरू हो गया है।

साल में लगता था 4800 रुपया

नगर निगम क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा को विभिन्न बैरियर पर महीना के 450 रुपए लगते थे। इतना ही नहीं दूसरे क्षेत्र में जाने के बाद कभी-कभी दो बार भी बैरियर देना पड़ता था जिसके कारण रिक्शा चालकों ने किराया 10 रुपए से बढ़ा कर 15 रुपया कर दिया था। रिक्शा चालक अवैध बैरियर का आरोप लगा कर लगातार आंदोलन भी कर रहे थे। वहीं मेयर चुनाव के दौरान भी रिक्शा चालकों से वादा किया गया था जीतने पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। बता दें कि मासिक 450 रुपया टैक्स के रुप में देने के कारण सालाना 5400 रुपए खर्च करना पड़ता था। अब 1200 रुपया टैक्स तय होने के बाद भी रिक्शा चालकों ने किराया कम नहीं किया है। रिक्शा चालक संघ का कहना है कि मंहगाई बढ़ गई है ऐसे में किराया कम करने की गुंजाइश नहीं है।

एक अप्रैल से ई रिक्शा चालकों के जगह जगह पर बंद है बैरियर वसूली

बता दें पूर्व में निगम के द्वारा ही छोटी वाहन पड़ाव का टेंडर इस बार जारी करने में अबतक निगम प्रशासन असफल रहा । फलस्वरूप 31 मार्च को टेंडर अवधि खत्म होने के बाद से बैरियर वसूली बन्द हो गई थी। नगर निगम के कार्यालय से ही छोटी वाहन पड़ाव पर बैरियर काटा जा रहा है। अब ई रिक्शा चालकों का पास भी यही से जारी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब पांच पास जारी भी हो चुका है। वहीं दर्जनों चालक पास के बारे में पता करने रोजाना पहुंच रहे हैं।

साल 2023 के अप्रैल से 2024 के मार्च तक लागू होगा पास

बता दें कि निगम के द्वारा ई रिक्शा चालकों के लिए जारी किए पास का समय सीमा वित्तीय वर्ष के हिसाब से तय हुआ है। मई महीने में भी 12 महीने के लिये पास बनवाने वाले ई रिक्शा चालकों का पास भी मार्च तक ही वैलिड होगा। एक आंकड़ा के मुताबिक शहर में 2000 ई रिक्शा का परिचालन होता है। ऐसे में सभी से एक साल के लिए तय दर 1200 रुपया नगर निगम वसूल करती है तो उसे लगभग अनुमानित 24 लाख रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे।

यहां से मिलेगा पास

रतनपुर वार्ड 20 में डॉ पी गुप्ता रोड के समीप स्थित छोटी वाहन पड़ाव में नगर निगम के द्वारा ई-रिक्शा चालकों को पास बनाया जा रहा है। यहां पर ई-रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, आधार नम्बर के साथ पहुंचकर 1200 रुपए जमाकर पास बनवा रहे हैं। शहर में चार जगहों पर छोटी वाहन पड़ाव , काली स्थान चौक, बजरंग चौक और बीपी स्कूल चौक पर ई -रिक्शा पार्किंग स्थल भी बनाए जाएंगे। जहां ई रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा को खड़ा कर सकेगा।

छोटी वाहन पड़ाव निगम के लिए सिर्फ कर संग्रह का जरिया

नगर निगम के द्वारा छोटी वाहन पड़ाव के नाम पर हर साल लाखों राजस्व संग्रह किया जाता है । पर यहां पर समुचित व्यवस्था का अभाव है ना पीने का शुद्ध पानी है ना ही मुकम्मल साफ सफाई । ग्राउंड में जो जगह है वहां पर भी नगर निगम की पुरानी गाड़ियां और कचरा पसरे हुए हैं। फलस्वरूप इस के नाम पर नगर निगम बीपी चौक पोस्ट ऑफिस के समीप लगने वाली गाड़ी इत्यादि से रुपये वसूली कर कर संग्रह बढ़ा रहा है। साथ ही छोटी वाहन पड़ाव के ठेकेदार को चुनिंदा जगहों पर ई रिक्शा से कर वसूली का अधिकार दिया था। शहर में कई जगहों पर से मनमाना बैरियर वसूला जाता रहा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में PG के परीक्षार्थियों का बदला सेंटर, GD की जगह RCS और APSM के बदले SK महिला कॉलेज में होगी परीक्षा

बेगूसराय : जिले के पीजी सत्र 2021-23 के सेकंड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए एक जरुरी खबर है। उनका परीक्षा केंद्र बदल गया है। LNMU के परीक्षा विभाग के द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। 

बता दें कि GD कॉलेज बेगूसराय और APSM कॉलेज बरौनी के पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों का परीक्षा केंद्र RCS कॉलेज मंझौल में बनाया गया था। 

वहीं अब विश्वविद्यालय के द्वारा RCS कॉलेज मंझौल से परीक्षा केंद्र को बदलकर SK महिला कॉलेज बेगूसराय बनाया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बिहार सरकार को चैलेंज : हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करें, कांग्रेस पर भी बरसे

बेगूसराय : भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार में हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करके दिखाएं। यह सब सिर्फ मुस्लिमों को खुश करने के लिए किया जा रहा है।

पटना के गांधी मैदान में समुदाय विशेष को कार्यक्रम करने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही धर्म गुरुओं को रोका जा रहा है। अगर बिहार सरकार में हिम्मत है तो बिहार के मंदिरों को तोड़कर दिखाएं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। दरअसल, कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कहने पर गिरिराज सिंह कांग्रेस पर बरसे ।

कांग्रेस को तानाशाह कहते हुए इमरजेंसी की दिलाई याद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस तानाशाही रवैया अपनाई है। क्योंकि राहुल गांधी की दादी के समय भी तानाशाही में इमरजेंसी लागू हुआ था । बजरंग दल समाज में हमेशा से अच्छा काम करती आई है। राष्ट्रहित में यह संगठन लगातार देशभर में काम कर रहा है ।

कांग्रेस पार्टी के लोग मुस्लिम परस्त राजनीति के तहत बजरंग दल को बेन करने की बात कर रहे हैं। लेकिन पीएफआई जैसे संगठनों पर बैंन करने की बात नहीं कहते। अगर उनका बस चले तो राहुल गांधी की सोच वालों को भी बैन कर दिया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सार्थक पहल : आपदा पीड़ित 94 परिवारों के बीच 11 हजार का चेक वितरित

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली में विगत दिनों हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित 94 परिवारों के बीच चेक का वितरण किया गया। 

जिला प्रशासन के सहयोग से आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शहीद नीरज स्मृति सभागार में चेक वितरण किया गया।

इस अवसर पर बरौनी सीओ सुजीत सुमन, आरओ धीरज कुमार, अंचल बड़ा बाबू यतेन्द्र भारती, नाजिर मो सरफराज, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार के द्वारा 94 पीड़ित परिवारों के बीच 11 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। 

इसके पूर्व भी 80 पीड़ित परिवारों के बीच ग्यारह हजार रुपए का चेक वितरण किया गया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बताया अनुकंपा वाला नेता, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी बोला जोरदार हमला

बेगूसराय : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अस्पताल में भर्ती आरजेडी नेता सुखराम महतो से मंगलवार की रात बेगूसराय पहुंचे। सोमवार को उनको गोली मारी गई थी। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर बोलने के बजाय बीजेपी पर निशाना साधा। 

बेगूसराय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए सम्राट चौधरी कोई अनुकंपा का नेता करार दिया।

कहा कि जो मन में आए वो बोल देते हैं। नीतीश कुमार की अनुकंपा पर ये लोग मंत्री बन गए थे।पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके बारे में छोड़ दीजिए। अनुकंपा पर बीजेपी में हैं नहीं तो मुखिया का भी चुनाव नहीं जीत सकते। बीजेपी में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के अलावा किसकी बोलने की हिम्मत है।

गोवा के मुख्यमंत्री माफी मांगे

जाप अध्यक्ष ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा गोवा में अपराध बढ़ने को लेकर बिहार और यूपी के लोगों को जिम्मेदार ठहराने के बयान पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी की खून में है बिहारियों को गाली देना। पप्पू यादव ने कहा कि गोवा के सीएम से एक आग्रह करेंगे कि अगर भूल हुई है तो वो क्षमा मांग लें। बिहार के लोगों के प्रति बीजेपी के नेताओं में जो मानसिकता है, बिहारी से नफरत करता है।

कहा कि एक रुपया भी बीजेपी नहीं देती है। 1 लाख 68 हजार बिहार के लोग बाहर जाते हैं पूरे भारत का निर्माण करते हैं। रोड बनाते हैं। रेल बनाते हैं। हम मेहनत कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। हम लोग मरने और गाली सुनने के लिए नहीं हैं। मर जाते हैं तो कोई भी नहीं पूछता है इसलिए वह क्षमा मांगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट