भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा में होगा ठहराव, मुंगेर प्रमण्डल या भागलपुर जाने में लोगों को होगी सहूलियत, लोगों में खुशी की लहर*
![]()
बेगूसराय : बछवाड़ा सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल ईडी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है। सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी 15553-54 का ठहराव बछवाड़ा में हो ताकि मुंगेर प्रमण्डल या भागलपुर जाने में लोगों को सहूलियत हो सके।
इस संबंध में अन्य कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गत महीने ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे। बुधवार को नई दिल्ली रेल भवन से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जानकारी दी है कि आपके पत्र के आलोक में भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा जंक्शन पर ठहराव की स्वीकृति दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को आभार प्रकट करते हुए ट्वीट किया।
इससे पहले इस ट्रेन का जिले के एसकमाल जंक्शन, बेगूसराय रेलवे स्टेशन और बरौनी जंक्शन पर ही ठहराव था। ट्रेन बरौनी से खुलने के बाद सीधे समस्तीपुर में रुकती थी। वहीं, जयनगर से भागलपुर जाने वाली ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर बरौनी में ही रुकती थी। इस बीच में ट्रेन का कहीं भी ठहराव नहीं था।
बता दें कि जिले के बखरी सलोना, लखमीनिया, बछवारा , बेगूसराय, साहेबपुर कमाल , गढ़पुरा सहित कई जंक्शन और स्टेशन है। जहां कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। इसको लेकर जिले वासियों द्वारा सालों से मांग की जा रही है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की आधे दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से जिले वासियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। फलस्वरूप लोग बरौनी और हाथीदह जाकर ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का बछवारा जंक्शन पर ठहराव होने से आगे अन्य भी ट्रेनों के ठहराव का मार्ग प्रशस्त होगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट




स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों पर निजी कंपनी का कब्जा होने से महंगी हो गई है। मौके पर माे. साईन, माे. अकरम, रूबेदा खातुन, बौकू शर्मा, महेंद्र ठाकुर, मुकेश पंडित, डोमन पंडित, रामचंद्र पंडित रामप्रवेश यादव, विमल यादव, झुना यादव, दीपक कुमार, सिकंदर सदा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Apr 20 2023, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k