11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया क्रमिक अनशन
लखनऊ। ऑल यू पी कंज्यूमर प्रोटेक्शन बार एसोसिएशन द्वारा राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार से उपभोक्ता न्याय में आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए नौ मार्च को दिए गए 11सूत्रीय मांगों को लेकर आज से समस्त अधिवक्ता क्रमिक अनशन शुरू हो गया है।
अध्यक्ष ब्रज कुमार उपाध्याय व महासचिव सत्यप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि बार के आम सभा के बैठक में लिये गये निर्णय 28 मार्च के तहत तीन कार्य दिवस का समय 11 सूत्रीय मांगों एवं अन्य समस्याओं के संबंध में चेयरमैन, राज्य आयोग का पत्र 29 मार्च को प्राप्त करा दी गयी लेकिन उक्त 11 सूत्रीय मांग एवं अन्य समस्याओं के संबंध में कोई समाधान लिखित तौर पर अध्यक्ष राज्य आयोग द्वारा नहीं किया गया जो पूर्व निर्धारित समय पांच मार्च को बार के अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक क्रमिक अनशन समय प्रात: साढ़े बजे से चार सायंकाल तक शांतिपूर्वक अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा की जा रही। अविधिक कार्य के संबंध में जारी रहा।
आज भी जारी रहेगा क्रमिक अनशन
अगली कार्यदिवस छह अप्रैल को भी समय साढ़े दस बजे से सायं चार बजे तक बार के अधिवक्ताओं द्वारा क्रमिक अनशन शांतिपूर्वक जारी रहेगा। इसके साथ ही 11 सूत्रीय मांग एवं समस्याओं के निदान होने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। साथ ही अध्यक्ष राज्य आयोग के द्वारा किये जा रहे अविधिक न्यायिक कार्य के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्राचार उच्चाधिकारियों को भी की जाएगी।
Apr 06 2023, 07:56