जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर सभागार में सम्पन्न
बलरामपुर। आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु तहसील तुलसीपुर सभागार में अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें तथा अधीनस्थ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकमार्ग, सार्वजनिक रास्ता आदि मामलों में की शिकायतें सुनी गयी। इस दौरान कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।
इस दौरान एसडीएम मंगलेश दूबे, तहसीलदार प्रमेश कुमार, सीओ राघवेन्द्र, नायब तहसीलदार राजीव वर्मा, पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, उप कृषि निदेश डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, डी0पी0आर0ओ0 व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तहसील बलरामपुर में एसडीएम राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस 33 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 06 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सीओ बलरामपुर राधारमण, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के समक्ष फरियादियों द्वारा 39 प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करेंगे।इस दौरान एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, सीओ, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Apr 06 2023, 07:30