बच्चों को अंकपत्र के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
तुलसीपुर । स्थानीय राम लखन बैरागी मेमोरियल स्कूल में अंकपत्र वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के सबसे अधिक अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसंत लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक ओपी मिश्रा और विशिष्ट अतिथि अमित कुमार ने बच्चों को अंकपत्र के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार बैरागी ने बताया उनके विद्यालय की रिद्धि कसौधन यूकेजी 94% कुमारी लक्ष्मी जयसवाल फर्स्ट 97% और कक्षा आठ के छात्र विजय जायसवाल ने 97% और उपस्थिति में ज्योति मिश्रा ने 99% अंक पाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ रहे जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ नर्सरी की सृष्टि चौरसिया प्रथम मान्या मिश्रा द्वितीय शिवांगी कसौधन तृतीय एलकेजी की अनुष्का कसौधन प्रथम किशन यादव द्वितीय रजनीश तृतीय फर्स्ट की लक्ष्मी जयसवाल प्रथम अमर गुप्ता द्वितीय प्रियांशु वर्मा तृतीय सेकंड की नूर सबा प्रथम निधि जयसवाल द्वितीय नित्या कसौधन तृतीय कक्षा 3 के अमन रजा प्रथम मोहम्मद अशफाक खान द्वितीय श्रेया मिश्रा तृतीय कक्षा 5 के अरविंद गुप्ता प्रथम महिमा यादव द्वितीय अश्वनी गुप्ता तृतीय कक्षा 6 की जया मिश्रा प्रथम प्रिया यादव द्वितीय आरफा खानम तृतीय और कक्षा 8 के सत्येंद्र जयसवाल प्रथम कुशवाहा खान द्वितीय और बृजेश कुमार तृतीय को मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अन्य स्थान लाने वाले छात्रों को भी मेडल व अन्य छात्रों को कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका और बच्चों का अभिभावक मौजूद रहे।















Apr 02 2023, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.7k