तुलसीपुर-बलरामपुर में मां पटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
तुलसीपुर (बलरामपुर )।इस अभियान में नगर की महिलाओं,गणमान्य व्यक्तियों ,क्षात्रों, शिक्षकों, व्यापारी बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और तुलसीपुर-बलरामपुर में राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण कराये जाने की माँग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की।
श्रीमती कहकशाँ फिरोज़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मां पटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय हम सभी नगरवासी तुलसीपुर-बलरामपुर में बनाये जाने की मांग करते हैं।
आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में 51 शक्ति पीठों में से एक देवीपाटन मंदिर(शक्तिपीठ) सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नहीँ बल्कि समूचे भारत में बहुत प्रसिद्ध है, इस शक्ति पीठ में देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था हैं,भारी मात्रा में श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि (मार्च अप्रैल) महीने में लगने वाले राजकीय मेले का आनंद लेने तथा दर्शन करने यहां आते हैं।
पूरे मंडल में अपनी अलग पहचान बनाने वाला ये नगर शिक्षण संस्थानों के मामले में बहुत पिछड़ा है।हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश किया है जिसमें शक्तिपीठ देवीपाटन के नाम मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के निर्माण की घोषणा की थी, परन्तु विश्वविद्यालय के लिये जमीन अधिग्रहण का काम गोंडा ज़िले में होने से देवीपाटन तुलसीपुर की जनता को बहुत निराशा हुई है।
हम सभी चाहते हैं कि देवीपाटन के नाम से बनाया जाने वाला राजकीय विश्वविद्यालय देवीपाटन तुलसीपुर -बलरामपुर में ही बने, अगर ऐसा नही हुआ तो तुलसीपुर -बलरामपुर एक बार फिर से उपेक्षा का शिकार हो जायेगा।
शासन, प्रशासन तथा सभी जनपद बलरामपुर के विधायक गण, सांसद एवं सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि देवीपाटन तुलसीपुर के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिये मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का निमार्ण तुलसीपुर -बलरामपुर में कराए जाने की मांग की है ।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कहकशा फिरोज. अदनान फिरोज केसरी प्रसाद शुक्ला शलीम खां,अकील बाबा, आमिर खां,शरफराज शाह, जैद मंसूरी,ओम प्रकाश मिश्रा, के. डी. द्विवेदी,अच्छत पाण्डेय,जीवन लाल सोनी,मुशाहिद अली, शकील अहमद. के. जी. यादव. शिव कुमार गुप्ता. श्याम विहारी अग्रहरि. रुपचंद गुप्ता. बाबुल चक्रवर्ती सरदार बब्लू सिंह. संतोष यादव. क्यूम मास्टर. अशोक गोयल. श्याम सुन्दर विजय सोनी. जय सिंह. देवेंद्र वर्मा. अजीत श्रीवास्तव. योगेश पाण्डेय. योगेंद्र विश्वनाथ तिरपाठी. प्रभाकर कसौधन. रूद्रेश विक्रम सिंह अफरोज खान साहिल खान नावेद खान. रितिक सिंह कन्हैया लाल सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Mar 29 2023, 14:32