स्कंद माता का पूजन कर भक्तों ने मांगा आशीर्वाद
रायबरेली। वासंतिक नवरात्र के पावन मौके पर भक्तों ने पांचवे दिन देवी भगवती के स्कन्द माता स्वरूप का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिरों पर भक्तों ने मुंडन, बेटियों की दिखाई जैसे मांगलिक कार्य सम्पन्न कराते हुए मां के दर्शन किए और मनौती का प्रसाद चढ़ाया।
नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिर में हजारों लोग पूरे नवरात्र का उपवास कर देवी जी की कृपा प्राप्त करने का विधान करते हैं। जिले के देवी मंदिरों पर सुबह चार बजे से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो जाता है। लोग तमाम मांगलिक कार्य नवरात्र में पूर्ण कर लेना चाहते हैं। लोगों का मानना है कि नवरात्र के दिन सबसे शुभ दिन होते हैं। इसमें किसी विचार की आवश्यकता नहीं होती।
देवी दिन होने के कारण क्षेत्रभर से आए मां के भक्तों ने अपने पाल्यों का देवी मंदिरो में मुंडन संस्कार आदि सम्पन्न कराते हैं । लालगंज, सरेनी,गौरा,डलमऊ, सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी भक्त क्षेत्र के मंदिरों में मां के जोत जला कर पूजा करते हैं। मंदिर में मां के दर्शन के लिए भीड़ लगी रही । शुक्रवार को पूरे दिन भोर से ही महामाई के भक्तों का मां देवी के दरबार में आना-जाना लगा रहा। शायं को होने वाली आरती में बड़ी संख्या में मां के भक्तों ने हिस्सा लेते है।
Mar 26 2023, 22:36