*चाँदा के साढापुर व मनीपुर गांव में जन चौपाल का आयोजन*
सुलतानपुर। विकास खण्ड पीपी कमैचा की साढापुर, मनीपुर ग्राम पंचायतो में जन चौपाल का आयोजन किया गया। प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल का आयोजन हुआ।
खंड विकास अधिकारी देव नायक सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण सरकार की योजनाओ का लाभ ले । मजदूर मनरेगा योजना से जुड़े। अंत्योदय कार्ड धारक परिवार आयुष्मान कार्ड बनवा कर पाँच लाख तक इलाज निःशुल्क पाए। जिन परिवार में शौचालय न हो वे शासन से आर्थिक मदद लेकर शौचालय बनवा सकते हैं ।
पीएम आवास के लाभार्थी समय से निर्माण करवाये । अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मो वासिम खान ने भी जन चौपाल को सम्बोधित कर मनरेगा योजना की जानकारी दी । साढापुर में आयोजित चौपाल में ग्राम प्रधान नदारत रहे। मनीपुर चौपाल में प्रधान गौरीशंकर यादव सचिव पंकज कुमार, रोजगार सेवक धर्मराज यादव उपस्थित रहे।
खण्ड विकास अधिकारी के अलावा खंड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का मौके पर निदान किया। साढापुर के प्रधान चौपाल में नही पहुँचे अधिकारी पंचायत भवन पर पहुँच कर ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताया। ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।
Mar 24 2023, 21:05