सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में छात्राओं ने खेली फूलों की होली
फर्रुखाबाद । विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तहत भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज फतेहगढ़ शुक्रवार को होली मिलन उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। छात्राओं ने फूलों की होली खेलकर अद्भुत झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
छात्राओं ने झांकी के साथ साथ होली फाग और होली गीत प्रस्तुत करके लोगों को होली के रंग में सराबोर कर दिया lकार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती रोली पाण्डेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ल ने आए हुये अतिथियों का परिचय कराया, श्रीमती मानसी ने वैज लगाकर एवं अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रोली पाण्डेय ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जिस पर लोग आपसी मनमुटाव को छोड़कर आपस में गले मिलते है । उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्य वक्ता ने कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन धनश्याम बाजपेयी ने किया।
इस मौके पर ओम प्रकाश तिवारी, कुलदीप बाजपेयी, अमित शर्मा, सुनील कटियार, उपदेश चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र दीक्षित, मानसी , नितिन , जितेन्द्र , प्रांजल , ओमकार , पायल . ईश्वरी , रानी , प्रीती , लक्ष्मी , चेतना . नीरजेश , नेहा , अरूण, सत्यप्रकाश एवं समस्त कर्मचारी तथा छात्राएं उपस्थित रही। ओम प्रकाश तिवारी ने आये हुए अतिथियों का अभार व्यक्त किया।
Mar 24 2023, 17:08