पत्रकारों की विभिन्न मांगों को एक बार फिर उठाएगी मान्यता समिति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को एनेक्सी में आयोजित हुई। इस बैठक में समिति के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में समिति द्वारा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिनमें यह तय हुआ कि अपनी विभिन्न मांगों और पिछले 2 वर्ष में दिए गए तमाम मांग पत्रों पर एक बार पुनः शासन में प्रमुख सचिव एवं निदेशक स्तर पर पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर पुनः मुलाकात कर शासन के अफसरों एवं मुख्यमंत्री से ध्यानाकर्षण की बात रखी।
यह मुलाकात इसी सप्ताह समिति के पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही आम पत्रकारों की जन भावनाओं को देखते हुए एवं समिति के सामने तत्कालीन परिस्थितियों पर भी विचार हुआ। जिनमें मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के द्विवार्षिक चुनावों पर भी चर्चा हुई। जिस पर सर्वसम्मति से यह तय हुआ की वर्तमान समय में नवरात्र एवं रमजान माह को देखते हुए मई 2023 माह में समिति के चुनाव कराए जाने पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई।
समिति के पदाधिकारियों में हेमंत तिवारी अध्यक्ष, शिव शरण सिंह सचिव, उपाध्यक्ष जफर इरशाद एवं आकाश शर्मा के साथ ही संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी एवं कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, एवं सदस्यों में दिलीप सिन्हा, जुबेर अहमद, प्रभप्रीत सिंह, आरपी सिंह, रेनू श्रीवास्तव, शामिल रहे।
Mar 23 2023, 21:25