एलआईसी (शाखा प्रथम) की वार्षिक बैठक में मुख्य प्रबन्धक ने दी जानकारी, शतकवीर अभिकर्ता किये गये सम्मानित
रायबरेली। मुख्य जीवन बीमा सलाहकार मान बहादुर सिंह की सुपरवाइज टीम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रायबरेली जनपद के 3300 लोगों को बीमा कवर दिया। मान बहादुर सिंह ने बताया कि बीमा कवर से, बीमित व्यक्ति के परिवार को किसी भी स्थिति मे आर्थिक तंगी नही झेलनी पड़ती है और बीमित व्यक्ति को समय-समय पर एलआईसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त होता रहता है। मान बहादुर सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष में 5000 लोगो तक बीमा सुरक्षा पहुचाने का लक्ष्य तय किया है।
यह जानकारी बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम की प्रथम शाखा की सालाना बैठक मे एलआईसी के मुख्य सलाहकार मान बहादुर सिंह ने स्वयं दी। बैठक में शाखा प्रथम के मुख्य प्रबन्धक राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
वार्षिक बैठक मे एलआईसी रायबरेली के टॉपर शतकवीर अभिकर्ता शिव जी, अरबिंद कुमार सिंह, श्रीमती रत्नेश सिंह, अजय प्रजापति, श्रीमती सोनिया, एमडीआरटी सुरेश कुमार निषाद, अल्लाह फजल, रहमत अली, श्री चन्द्र शर्मा, मनीष कुमार गुप्ता, राम जी वैश्य, देवेंद्र बहादुर सिंह एवं दिनेश कुमार दुबे को एक अप्रैल 2022 से अब तक सौ से अधिक पॉलिसी पूर्ण करने पर सीएलआईए मान बहादुर सिंह, मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक सीके यादव एवं रमेश चन्द्र ने माल्यार्पण किया और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
एलआईसी (शाखा प्रथम) के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि एलआईसी दावा भुगतान में भी अग्रसर है। बीमा धारक अपनी पॉलिसी में अपना मोबाइल नम्बर और अपना खाता नम्बर अवश्य दर्ज करा दें, जिससे समय-समय पर मिलने वाले भुगतान, समय पर अदा कर दिए जाँय।
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि मान बहादुर सिंह ने अपनी लगन, परिश्रम और दृढ़ संकल्प की दम पर, सम्पूर्ण भारत में पाँचवां और सम्पूर्ण मंडल में प्रथम स्थान स्थान पर हैं। प्रबन्धक ने कहा कि मान बहादुर सिंह की सेवा से सारा जनपद गौरवान्वित है। उन्होने अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि वे भी अपने कार्य को पूरी लगन और निष्ठा से करें और अपनी खास पहचान बनायें।
वार्षिक बैठक में मनोज गुप्ता, मो साबान, राजेश गुप्ता, दिनेश सैनी, अनुराग वर्मा, मनोज तिवारी, राम देव यादव, सर्वेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, मुकेश यादव, विनोद मिश्रा, शिव केस अग्रहरी, शिवानी सिंह, सोमवती त्रिपाठी, सचिन यादव, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, विकास कुमार, अमरेंद्र यादव मोहित मौर्य आदि अनेक अभिकर्ता उपस्थित रहे।
Mar 23 2023, 21:20