किसान यूनियन ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने के बाद पुतला फूंकने का किया प्रयास
नवाबगंज /फर्रुखाबाद । विद्युत कर्मियों की मनमानी से परेशान भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया l थाना पुलिस की सख्ती के चलते नहीं फूंक पाए पुतला ।
क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मियों की कर्मचारियों की मनमानी से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश 72 घंटे से बिजली ना आने से परेशान भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने विद्युत उप केंद्र के प्रांगण में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और उनकी मांग थी कि ऐसे कर्मचारियों को विद्युत उपकेंद्र से हटाया जाए जिससे कि जनता को सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।
वही एक्शन कायमगंज का पुतला फूंकने के लिए वह पुतला बना लाए जिसकी सूचना थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा को मिली वह तत्काल पुलिस बल लेकर के मौके पर आए और किसान यूनियन के लोगों को समझा-बुझाकर पुतला फूंकने से मना किया।
जिससे कार्यकर्ता मान गए लेकिन उन्होंने कहा कि तब तक वह धरना प्रदर्शन से नहीं उठेंगे जब तक विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चलाई जाएगी तब जाकर थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा व लेखपाल आदर्श कुमार ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद नायब तहसीलदार सनी कनौजिया को ज्ञापन लेने के लिए भेजा गया खबर लिखे जाने तक नहीं आ पाए थे लेकिन विद्युत व्यवस्था चालू कर दी गई थी।
इस मौके पर बाकी उस राजकोट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा विजय सक्सेना विजय कुमार गौरव कुमार बजरंगी लाल डब्ल्यू राजपूत सहित तमाम कार्यकर्ता तथा लेखपाल आदर्श कुमार थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
Mar 19 2023, 22:30