दुष्कर्म पीड़िता का पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप
रायबरेली। पुलिस बनकर घर में घुसे बदमाशों द्वारा महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने दबाव बनाकर उससे घटना की तहरीर बदलवाई है। जबकि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। बदमाशों और पुलिस के भय से महिला ने अपने घर में ताला बंद कर दिया है ।पूरा परिवार गांव में दूसरे के यहां शरण लिए हुए है।
दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।सलोन कोतवाली के एक गांव में शनिवार की सुबह बोलेरो सवार बदमाशों ने एक दलित परिवार के घर मे घुसकर जमकर उत्पात मचाया था।पीड़ित महिला का आरोप था कि उसकी माँ और बेटे को दूसरे कमरे में बन्दकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।इसके बाद दरवाजे पर बंधी चार बकरियां गाड़ी से उठा ले गए। स्थानीय पुलिस ने घटना में त्वरित कार्यवाही करने के बजाए पीड़िता को एक हजार रुपये देकर मुँह बन्द करने की सलाह दे दी थी।
मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आई । सलोन कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुँची।इसके बाद पीड़िता को थाने लेकर गई।जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को धमका कर उसकी तहरीर और बयान दबाव में लेकर बदलवा दिए।शनिवार की रात घर में ताला लगाकर दलित परिवार दूसरे के घर मे सोने को मजबूर रहा।पीड़िता ने बयान दिया कि उसके साथ पुलिस ने अन्याय किया है।पीड़िता के मुताबिक उसके साथ गलत काम हुआ हैं।पुलिस कह रही है कि अगर तुम इसी तरह कहोगी तो समाज के लोग तुम्हे गाली देंगे।इसलिए सिर्फ बकरी चोरी का ही बयान दो।
पीड़िता ने यह भी बताया की पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।बदमाशो के दुबारा घर मे घुसने के खौफ से पूरा परिवार दूसरे के घर मे शरणागत है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पीड़िता के घर पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला का बयान दर्ज किया है ।उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे ,उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Mar 19 2023, 22:27