युवा उत्सव कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
फर्रुखाबाद l नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा उत्सव कार्यक्रम का पी डी महिला कॉलेज में आयोजित किया गया l कार्यक्रम का जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनाली नेगी के निर्देशन में किया गया |
कार्यक्रम में "विकसित भारत का उद्देश्य" विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, फोटोग्राफी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में जिले भर से युवाओं ने प्रतिभाग किया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत जी ने किया |उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं के ऊपर देश का भार होता है |युवा नई सोच के साथ अपने समाज में कार्य करें जिससे समाज को एक नई दिशा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके |
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित यश भारती सम्मान प्राप्त श्री रामकृष्ण राजपूत जी ने युवाओं को समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया |इस अवसर पर महिला कल्याण की जिला समन्वयक निर्मला राजपूत,समाजसेवी श्री अनिल प्रताप सिंह, गंगा विचार मंच के श्री रोहित दीक्षित, नक्श थिएटर के अमित सक्सेना,हेमलता श्रीवास्तव, प्रशिक्षक श्री दिलीप कश्यप आदि अतिथियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए |
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया |निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का चयन किया |देर शाम तक युवाओं के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई |कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया |जिसमें पर्यटन विभाग,वन विभाग, जिला उद्योग केंद्र,एसबीआई बैंक,नमामि गंगे आदि विभागों ने जानकारी प्रस्तुत की |
कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | फोटोग्राफी में शांतनु कटियार ,पेन्टिंग प्रतियोगिता में तनु,भाषण प्रतियोगिता में राना हिजाब,कविता लेखन में पलक,ग्रुप डांस में सिद्धिका एंड टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |इस अवसर पर लेखाकार श्री राकेश पाल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रचना,अंजलि, लक्ष्मी नारायण,सुलोचना, अजीत एवं निशु कटियार, सुमित,विकास, अंशु, नितिन गुप्ता आदि युवाओं ने सहयोग किया |
Mar 19 2023, 22:25