यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कल से, जिले में चार बनाए गए है मूल्यांकन केंद्र
रायबरेली ।बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी जोरों पर दिख रही है।जिले में अब तक करीब डेढ़ लाख कापियां शहर के चारो मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच चुकी है। इन कापियों को जांचने के लिए जिन प्रधान परीक्षक और परीक्षकों को लगाया गया है उनकी संख्या करीब 1800 है। जिससे की समय रहते मूल्याकंन का कार्य समाप्त हो सके और छात्रों का रिजल्ट समय से घोषित हो सके।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जीआइसी, एमजीआइसी, जीजीआइसी और वैदिक इंटर कालेज को बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षा विभाग के दावे के मुताबिक बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।
जिससे कापियां जांचने वाले परीक्षकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन में जुटे परीक्षकों को डीआईओएस कार्यालय द्वारा पत्र भेज कर उन्हें आज समय से मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है। वहीं हाईस्कूल और इंटर की कापियों का मूल्यांकन एमजीआइसी और वैदिक इंटर कालेज में किया जाएगा। जबकि इंटर की कापियों की मूल्यांकन जीआइसी व जीजीआइसी में होगा।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया पर फोन नही उठा। न ही परीक्षा विभाग के प्रभारी जयेंदु मिश्र का ही फोन उठा। जब विभाग के जिम्मेदार ही ऐसे होंगे तो किस प्रकार से व्यवस्था हो रही होगी। वहीं सभी मूल्यांकन केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त होने का दावा प्रशासन कर रहा है।
जिससे मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतें न आए।जी आई सी के मूल्यांकन केंद्र नियंत्रक महेंद्र सिंह ने बताया की आज से मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है जी आई सी में करीब पैंतीस हजार कापियां पहली आ चुकी हैं। बाकी आनी हैं आ भी रही हैं। करीब 400 परीक्षक लगाए गए हैं। इसकी ट्रेनिंग भी शुक्रवार को दी जा चुकी है।
Mar 19 2023, 20:31