जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार की संपत्ति का ईडी के ब्यौरे पर तेजस्वी यादव बोले, भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले पुराने का तो हिसाब दे देते
जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों के घर पर रेड के बाद शनिवार को ईडी ने बयान दिया और लालू के परिवार की संपत्ति की लिस्ट भी जारी की। जिसमें में लालू यादव और उनके परिवार के पास मौजूदा संपत्ति को लेकर जानकारी दी गई। जिसमें 24 ठिकानों पर छापेमारी में 600 करोड़ की संपत्ति का आकलन किया गया है। इस लिस्ट को लेकर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस लिस्ट को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- याद करिए- 2017 में भी भाजपाई सूत्रों के हवालों से जारी की जाने वाली गोदी मीडिया की हेडलाइन्स में कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का White Land कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था। भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते।
तेजस्वी यादव ने ED के बयान और जारी लिस्ट को लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए।
ईडी कि तरफ से बयान में कहा गया है कि इन भूमि पार्सल का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये से अधिक है। रेलवे लैंड फॉर जॉब स्कैम में दिल्ली एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची में 24 स्थानों पर तलाशी ली गई। जिसमें 1 करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश, 1900 अमेरिकी डॉलर सहित विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोने के सिक्के और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोने के गहने की बरामदगी हुई है।
तमाम संपत्ति दस्तावेजों, बिक्री कार्यों आदि सहित कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। रेड के जरिए इस समय लगभग 600 करोड़ रुपये की अपराध की आय का पता चला है। जो कि 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों के रूप में है और 250 करोड़ रुपये के लेनदेन विभिन्न बेनामीदारों के माध्यम से किए गए हैं।
Mar 12 2023, 16:31