यूपी के 13 जिलों में अग्निवीरों की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, 15 मार्च तक चलेंगे रजिस्ट्रेशन
लखनऊ । फौज में जाकर देश की सेवा करने का सपना देने वाले युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। क्योंकि अब उन्हे भारतीय सेना में जाने का सुनवरा अवसर है। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण ऑनलाइन पंजीयन है। जो शुरू हो चुका है। युवा 15 मार्च तक ऑनलाइन अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीयन करा सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे।ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च तक चलेंगे। मेरठ कार्यालय के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिले आते हैं। सीईई यानी कामन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से शुरू होंगे। मेरठ भर्ती कार्यालय के अंतर्गत मेरठ जिले के अलावा हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनोर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों के युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना है।अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के साथ ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना है। प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 500 रुपए निर्धारित है लेकिन अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपए ही जमा करने हैं। आनलाइन आवेदन फार्म में अभ्यर्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है। आधार कार्ड सीईई और इसके बाद सेना भर्ती रैली में लेकर आना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद जरूरी है कि अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराने के पूर्व सेना भर्ती की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें। इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वी की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी पंजीकरण कर सकते हैं।गर फार्म भरने में परेशानी है। भरे गए फार्म में कुछ गलती हो गई है तो खुद ठीक करें या साइबर कैफे की मदद लें। ऐसा नहीं हो रहा तो सीधे मेरठ के सेना भर्ती कार्यालय में आकर हेल्प लें। यहां हेल्प डेस्क बनाई गई है। ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन फार्म भरने में किसी भी तरह की मदद के लिए सेना भर्ती कार्यालय मेरठ में हर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक युवा संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही मेरठ कार्यालय को 0121-2990116 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
इन जिलों में होगी ऑनलाइन परीक्षा
मेरठ सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के अंतर्गत है 13 जिले 17 अप्रैल से सीईई। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनोर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के युवा आवेदन कर सकते हैं।मेरठ सहित 5 जिलों में सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। इन पांचों जिलों में परीक्षा के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए जाएंगे। जिनकी जानकारी अभ्यर्थी को उसके एग्जाम एडमिट कार्ड में मिलेगी।भारतीय सेना की ओर से सत्र 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहली बार डिजिलॉकर से अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करेगा तो आवेदन सत्यापन के बाद तुरंत रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरे। साइबर कैफे से भी भरवा रहे हैं तो सामने भरवाएं। ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड ध्यान से सुरक्षित रखें। भर्ती रैली के पंजीकरण से लेकर नियुक्ति तक उसी ईमेल आईडी पर सारी जानकारी आएगी। यदि किसी कारण पासवर्ड भूल जाएं या मिसिंग हो जाए तो उसे बदल लें या सेना भर्ती कार्यालय मेरठ से बदलवा लें।
परीक्षा पाठयक्रम में कुछ बदलाव नहीं
जानकारी के लिए बता दें कि बदले पैटर्न में इस बार पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी और उन्हें ही भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा। भर्ती रैली में दौड़ से लेकर मेडिकल व अन्य गतिविधियां पहले की ही तरह सामान्य चलेंगी। लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पद के अनुसार सभी पाठ्यक्रम पहले की तरह ही हैं। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर होगी।अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20 अंक, राष्ट्रीय को 15 अंक और अंतर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों के लिए 10 अंक है। एनसीसी बी-सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, सी-सर्टिफिकेट के 20 अंक और सी-सर्टिफिकेट के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर 25 बोनस अंक मिलेंगे। इसी तरह आइटी कोर्स, आइटीआइ के लिए भी 15 अंक से 50 अंक तक के बोनस हैं। इस वर्ष 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी फार्म भर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
अग्निवीर जनरल ड्यूटी : 10वीं पास
अग्निवीर टेक्निकल : 12वीं पास, विज्ञान वर्ग
अग्निवीर क्लर्क-स्टोर कीपर टेक्निकल : 12वीं पास, तीनों वर्ग
अग्निवीर ट्रेड्यमैन : 10वीं पास
अग्निवीर ट्रेड्समैन : आठवीं पास
Mar 05 2023, 09:39