ऐतिहासिक रहा रायपुर का अधिवेशन : त्रिलोकी नाथ तिवारी
![]()
गोंडा। कांग्रेस नेता व कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे त्रिलोकीनाथ तिवारी ने रायपुर कांग्रेस अधिवेशन से लौटकर बताया कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक रहा और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिवर्तन भी होगा।
विदित हो कि श्री तिवारी दर्जनों कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के 85 वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ गए थे जहां से लौटकर उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में देश भर से लगभग 13 हजार एआईसीसी, पीसीसी सदस्य शामिल हुए। सम्मेलन में पूरे भारत की संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिला।सम्मेलन में देश के कोने-कोने से कांग्रेस नेता अपने पारंपरिक परिधानों में नजर आए।
राहुल जी ने अपने संबोधन मे मोदी जी को जो आइना दिखाया और पार्टी ने जो प्रस्ताव पास किये उससे निम्न व मध्यम वर्ग में एक आशा की किरण दिखाई देने लगी है और निश्चित ही आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिवर्तन होगा।
![]()
Mar 02 2023, 18:57