दुमका : प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मना अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, समिति ने निकाली रैली
दुमका : अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति ने सोमवार को प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाया। समिति ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को 24 वी प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाते हुए रैली निकाली। रैली का नेतृत्व समिति के स्टेट सेक्रेटरी गौतम चटर्जी ने किया। इस अवसर पर समिति की ओर से राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मातृभाषा में पठन पाठन चालू करने की मांग की।
समिति के स्टेट सेक्रेटरी गौतम चटर्जी ने कहा कि सूबे के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का माध्यम बांग्ला चालू हैं पर एक साजिश के तहत बांग्ला पाठ्यपुस्तक का संकट उत्पन्न किया जा रहा है। समिति राज्य सरकार से बांग्ला पाठ्यपुस्तक आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग करती हैं।
उन्होंने जिले के एनआईसी की प्रोफाइल में बांग्ला भाषा को जोड़ने, सभी स्कूलों में बांग्ला भाषा साहित्य की शिक्षक नियुक्त करने, समाज सुधारक पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के कर्मभूमि जामताड़ा जिला के करमाटाड़ स्थित नंदन कानन को हेरीटेज घोषित कराने के साथ उनके सेवा मूलक कार्य को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मांग की। रैली में अनिमेष मंडल, जयदेव गोराई, कुंदन अधिकारी, स्वामी नित्यब्रता नंद महाराज, बोद बोदरा, जयदेव दे, अभिनंदन मुर्मू, श्यामल मुर्मू, अभिषेक राजवाड़ एवं स्कूली छात्र मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 20 2023, 23:01