दुमका : शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति द्वितीय फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर वाईबीसी रामगढ़ का कब्जा
ट्राइब्रेकर में देवघर के जूनियर स्टार मुर्मू ब्रदर को दी शिकस्त
दुमका :- दुमका पुलिस द्वारा आयोजित शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति द्वितीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वाईबीसी रामगढ़ ने देवघर के जूनियर स्टार मुर्मू ब्रदर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
मंगलवार को काठीकुंड के नकटी मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में
वाईबीसी रामगढ़ ने देवघर के जूनियर स्टार मुर्मू ब्रदर को ट्राई ब्रेकर में 4-3 से हराया। विजेता वाईबीसी रामगढ़ को मुख्य अतिथि झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने एक लाख रुपये नगद एवं शील्ड और उप विजेता टीम देवघर के जूनियर स्टार मुर्मू ब्रदर
को 75 हजार रुपए नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।
वही तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही टीम को 30 हजार रुपये नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो दिया गया। जबकि बेस्ट डिसिप्लिन टीम का पुरस्कार पाकुड़ के सारजोम बागान सिजुआ, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रामगढ़ के राजकुमार मुर्मू, बेस्ट गोलकीपर रामगढ़ के जॉन किस्कू, मैन ऑफ द मैच देवघर के अजय किस्कू और
बेस्ट स्कोरर रामगढ़ के लुखीराम बेसरा को दिया गया।
मुख्य अतिथि झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने दुमका पुलिस द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की। विधायक श्री सोरेन ने शहीद अमरजीत बलिहार की शहादत को याद करते हुए कहा कि झारखंड में नक्सलियों की गतिविधियों पर अब काफी हद तक अंकुश लग चुका है।
उन्होंने समाज से भटके युवाओं को मुख्यधारा में शामिल होकर राज्य के विकास में योगदान देने की अपील की।
इससे पूर्व दुमका पुलिस के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई एवं आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं नागरिकों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रख सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया।
मौके पर उक्त समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साहेबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, पाकुड़ के एसपी हरदीप पी जनार्दन, एसडीपीओ सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा अंसारी, अंचल अधिकारी काठीकुंड, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय सुमन, काठीकुंड पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, काठीकुंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार, दिघी ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, तालझारी थाना प्रभारी संतोष कुमार, गोपीकंदर थाना प्रभारी दिलीप पाल एवं जिले के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 17 2023, 21:33