दुमका : टास्क फोर्स की कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीएमओ के वाहन का शीशा टूटा, कोयले के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने गयी थी टीम
दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणसिंगा में शुक्रवार को कोयले के अवैध उत्खनन पर नकेल कसने गयी जिला टास्क फोर्स का स्थानीय लोगों एवं कोयले के अवैध धंधे में संलिप्त माफियाओं ने जमकर विरोध किया। विरोध के दौरान जिला खनन पदाधिकारी के वाहन को भी क्षति पहुँचायी गयी। स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए जिला टास्क फोर्स को वापस लौटना पड़ा।
इस दौरान टास्क फोर्स की टीम ने अवैध कोयला से लदे पांच मोटरसाइकिल को जप्त किया और एक शख्स की गिरफ्तारी की भी सूचना है।
जानकारी के मुताबिक जिला टास्क फोर्स को हरिणसिंगा में कोयले के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू और अनुमंडल पदाधिकारी सदर नूर मुस्तफा अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में टास्क फोर्स की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने कोयला के अवैध सुरंगों और खदानों को डोजरिंग कर ध्वस्त करने में जुट गयी। एहतियात के तौर पर मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
टास्क फोर्स की कार्रवाई का विरोध करते हुए अचानक स्थानीय लोगों ने टीम को घेरना शुरू कर दिया। इस दौरान विरोध कर रहे लोगो द्वारा पत्थरबाजी की भी सूचना है जिसमे डीएमओ के वाहन का शीशा टूट गया। डीएमओ श्री किस्कू ने कहा कि कोयले के अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर टास्क फोर्स की टीम जांच करने और अवैध सुरंगों को डोजरिंग करने पहुँची थी। कुछ गड्ढे भरे भी गए लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद टीम पुनः वापस लौट गईं।
उन्होंने कहा कि जनता आक्रोशित थी। ग्रामीणों को अपने जीविकोपार्जन से जुड़ी कुछ समस्याएं थी। हमने उनलोगों की बाते आधे घंटे तक सुनी, उसपर विचार किया जाएगा। संवैधानिक तरीके से कार्रवाई के लिए हमलोग रूपरेखा तैयार कर रहे है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि कोयले से लदे पांच मोटसाइकिल को जप्त करने के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 17 2023, 21:31