दुमका : जेएससीए ने ए-टीम ग्राउंड में पिच निर्माण का कार्य टेक्नीशियन की देखरेख में कराने की मांग की, सचिव ने डीएसए के साथ की बैठक
दुमका : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ ने दुमका के ए-टीम ग्राउंड में चल रहे स्टेडियम निर्माण कार्य के अंतर्गत पिच निर्माण, आउट फील्ड निर्माण आदि का कार्य जेएससीए के टेक्नीशियन की देखरेख में करवाने की मांग की है।
जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती के नेतृत्व में दुमका जिला क्रिकेट संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर इस ओर पहल करने की मांग की। बता दे कि पर्यटन एवं खेलकूद मद योजनान्तर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा ए-टीम ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
इससे पूर्व दुमका पहुँचे झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव देवाशीष ने जिला क्रिकेट संघ को अपना मार्गदर्शन दिया। सचिव देवाशीष चक्रवती के साथ जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह और गोविंदा तिवारी ने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से मिलकर ए टीम ग्राउंड में चले रहे स्टेडियम निर्माण कार्य के अंतर्गत पिच निर्माण, पूरी आउट फील्ड के निर्माण आदि जेएससीए के टेक्नीशियन के देख रेख में कराने की मांग की। उनके द्वारा बताया गया की रांची अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण में जो टेक्नीशियन की टीम काम करती है, उक्त टेक्नीशियन की टीम को दुमका ए-टीम ग्राउंड बुलाकर निर्माण कार्य कराया जा सकता है।
डीएसए के मुताबिक उपायुक्त ने कहा है कि ए टीम क्रिकेट ग्राउंड निर्माण में लगे विभागीय अभियंता को निर्माण कार्य शुरू होने से पहले चाईबासा जिला क्रिकेट स्टेडियम में लगे विभागीय अभियंता से मार्गदर्शन के लिए भेजा गया था ताकि ग्राउंड और पिच को सही तरीके से बनाया जा सके। सचिव द्वारा बताया गया कि टेक्नीशियन टीम को ए-टीम ग्राउंड भेजकर अच्छा मैदान बनवाने के कार्य को पूरा करवाने में पूरा सहयोग किया जायेगा।
विमेंस टीम को भी शुरू करवाने का सभी स्कूलों में जाकर ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी को स्कूल में मिलना है।
दुमका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय सिंह ने स्थानीय परिसदन में जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवती से मुलाकात की और दुमका में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के बारे में कई बिंदुओं पर चर्चा की।
जेएससीए सचिव ने कहा कि खिलाड़ियों को साल भर खिलाडियों का अभ्यास करना चाहिए और खिलाड़ियों के सहयोग के लिए जिला क्रिकेट संघ तत्पर रहेंगे। मौके पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उदय कुमार सिंह जी, जेएससीए के आजीवन सदस्य विजय कुमार सिंह एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, जेएससीए आजीवन सदस्य ललित पाठक, जिला क्रिकेट संघ सचिव भास्कर अजीत सिंह, संजय तिवारी, गोविंदा कुमार तिवारी, सुरेश कुमार मोदी, उमेश राउत, विश्वजीत चटर्जी, चंद्र किशोर सिंह, आलोक सिंह आदि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 17 2023, 20:15