दुमका : जात्रा मेला पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, राजबाँध ने जमाया खिताब पर कब्जा
दुमका :- काठीकुंड के कदमा पंचायत के कोदलछल्ला गांव में जात्रा मेला के अवसर पर झारखंड जूनियर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राजबाँध ने रोमांचक मैच में कोल्हा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाईनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह शिकारीपाड़ा विधानसभा के युवा नेता आलोक कुमार सोरेन द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और सभी टीम को जीत की शुभकामना दी।
टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सोरेन ने झारखंड सरकार की खेल नीति 2022 के बारे में विस्तार से बताया और खिलाड़ियों को लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी।
उन्होंने खिलाड़ियों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना का लाभ उठाने की अपील की। विजेता राजबाँध की टीम को मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम पुरस्कार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जोबा हेम्बरम द्वारा उपविजेता कोल्हा की टीम को द्वितीय पुरस्कार, सामाजिक कार्यकर्ता विनय टुडू द्वारा मामू स्टार की टीम को तृतीय पुरस्कार तथा झामुमो कार्यकर्ता अफजल अंसारी द्वारा जामकांदर की टीम को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया।
साथ ही किशोर बच्चों के फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कोदलछल्ला की टीम को क्लब के अध्यक्ष हिलारियस हाँसदा के द्वारा, जामकांदर की टीम को द्वितीय पुरस्कार बर्नावास टुडू द्वारा तथा तृतीय पुरस्कार बलिया पौरिया द्वारा भीटरा की टीम को दिया गया।
मौके पर झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता बशीरुद्दीन अंसारी, सुशील टूडू, साइमन हाँसदा, मोतीलाल कौल, कवाली अंसारी, कृष्णा हेम्ब्रम, हेमालुद्दीन अंसारी, जोसेफ बेसरा, रजनीश कुमार तथा कई कार्यकर्ता और खेलप्रेमी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 17 2023, 18:24