जिले में अभी भी किराये के भवन में चल रहे हैं 11 आंगनबाड़ी केंद्र, जल्द भवन मिलने की उम्मीद
अम्बेडकरनगर । जिले में किराये के भवन में चल रही 11 आंगनबॉडी केंद्रों को जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा। बीते दिनों बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शासन को 65 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिनमे से 11 को मंजूरी मिल गयी थी, जिसका भवन अब बनकर तैयार हो गया है। आंगनबाड़ी को अपना भवन मिल जाने से करीब 25 हजार आबादी को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सुचारु लाभ मिलेगा।
जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर 2,83,000 से अधिक महिलाएं व बच्चे पंजीकृत हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को प्रतिमाह पौष्टिक आहर उपलब्ध कराया जाता है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 421 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है। जबकि 2119 आंगनबाड़ी केंद्रों में 29 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे है। अन्य पंचायत भवन, परिषदीय स्कूल आदि स्थानों पर चल रहे हैं।
बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र को भवन का लाभ दिलाने के लिए बीते दिनों विभाग ने 65 केंद्रों की सूची शासन को भेजी थी। इनमें से 11 के निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दी थी। प्रत्येक के निर्माण के लिए 8.52 लाख रुपये की स्वीकृति मिली। 93,72,000 रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था ने अधिकांश का निर्माण पूरा करा दिया है। ऐसे में अब विभाग इसे हैंडओवर की तैयारी में है।
Feb 17 2023, 10:44