दुमका : महाराष्ट्र में शपथ लेने से पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने बाबा बासुकिनाथ से मांगा आशीर्वाद
कहा - महाराष्ट्र के विकास को लेकर भी रहेंगे तत्पर
दुमका :- महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेने से पूर्व झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस ने मंगलवार को फौजदारी बाबा बासुकिनाथ में मत्था टेका और सपरिवार पूजा अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास और जनता की खुशहाली की कामना की।
झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। श्री बैस ने सपरिवार बासुकीनाथ धाम पहुंचे और भोलेनाथ की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की करने के साथ ही जनता की खुशहाली के लिए मंगल आरती भी की।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं झारखंड आया था तो बाबा बासुकीनाथ के दर्शन करने आया था और अब झारखंड से जाने से पूर्व भोले बाबा से जाने की अनुमति मांगने आया हूँ।
उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि महाशिवरात्रि के दिन ही मैं महाराष्ट्र में राज्यपाल के रूप में शपथ लेने जा रहा हूँ। इस पावन मौके पर बाबा फौजदारी का आशीर्वाद लेकर मैं इस राज्य से महाराष्ट्र जा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि बाबा मुझे शक्ति दे कि जिस तरह झारखंड के विकास के लिए प्रयास किया, उसी तरह महाराष्ट्र के विकास और वहाँ की जनता के लिए कार्य कर सकूं।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 15 2023, 18:18