दुमका : विलंब शुल्क माफ करने की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने बंद रखा परिचालन, आरटीओ ने जारी किया 3 परमिट, कहा - परमिट व रोड टैक्स जरूरी
दुमका : परमिट और रोड टैक्स के लिए समय अवधि बढ़ाने और विलंब शुल्क माफ करने सहित अन्य मांगो को लेकर सोमवार को ऑटो रिक्शा चालकों ने परिचालन बंद रखा।
ऑटो चालक यूनियन के नेतृत्व में दुमका के करीब दो हजार से अधिक ऑटो चालकों ने ऑटो का परिचालन बंद रखने के साथ प्रदर्शन भी किया। बाद में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप परिवहन आयुक्त सह संताल परगना क्षेत्रीय प्राधिकार के सचिव जुगनू मिंज को अपना मांग पत्र सौंपा।
ऑटो चालक यूनियन के राजेन्द्र एवं पप्पू कुमार ने कहा कि दुमका में करीब दो हजार 500 से अधिक ऑटो का निबंधन है। विभाग ने सभी ऑटो रिक्शा का परमिट और रोड टैक्स अनिवार्य कर दिया है। विभाग के इस आदेश का यूनियन स्वागत करता है लेकिन विभाग द्वारा परमिट और रोड टैक्स निर्गत करने का समय महज दो सप्ताह दिया है जबकि यूनियन की मांग है कि समय अवधि बढ़ाते हुए तीन महीनों के समय दिया जाए।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के समय ऑटो मालिक और चालक काफी बुरे दौर से गुजरे। आर्थिक परेशानियों का सामना अब भी करना पड़ रहा है। ऑटो मालिक और चालक कर्जे में डूबे हुए है। ऐसी स्थिति में विभाग को परमिट और रोड टैक्स का विलंब शुल्क माफ करना चाहिए। यूनियन के दिवाकर मंडल ने कहा कि परमिट पूर्व की तरह 25 किलोमीटर किया जाए। ऑटो व टोटो विश्राम गृह बनाया जाए।
इधर उप परिवहन आयुक्त सह संताल परगना क्षेत्रीय प्राधिकार के सचिव जुगनू मिंज को यूनियन के संतोष कुमार यादव, नागेन्द्र कुमार मंडल, मुकेश मांझी, विष्णु मंडल एवं बेनेडिक मुर्मू ने अपना मांग पत्र सौंपा।
उप परिवहन आयुक्त सह सचिव जुगनू मिंज ने मिलने वाले प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि वाहनों का सभी कागजात यथा-टैक्स, फिटनेस, बीमा आदि अद्यतन रहने पर ही परमिट ऑनलाईन निर्गत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी ऑटो चालकों व वाहन मालिकों को इस संबंध में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर और ऑटो में नोटिस चिपकाकर परमिट लेने से संबंधित अद्यतन जानकारी दी जा रही है परंतु अभी भी अधिकांश ऑटो चालकों व वाहन मालिकों द्वारा परमिट लेने से संबंधित आवश्यक कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी ऑटो चालकों व वाहन मालिकों को जागरूक करने एवं परमिट लेने के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाई जायेगी एवं बिना वैध कागजात के परिचालित होने वाले वाहनों, ऑटो व टोटो को जप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
वही आज तीन ऑटो का परमिट एक घंटे के अंदर निर्गत किया गया तथा वाहन चालक व स्वामी को तुरंत परमिट उप परिवहन आयुक्त सह सचिव द्वारा हस्तगत कराया गया। उक्त अवसर पर आरटीए कार्यालय के कर्मी मुकेश कुमार एवं सुनील कुमार उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 13 2023, 21:59